नई दिल्ली: देश की सबसे बड़े अस्पताल एम्स में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की, लेकिन जब डॉ. हर्षवर्धन एम्स आए तो नर्सेज यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
80:20 को खत्म करने की मांग
साथ ही एम्स नर्सेज यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी जो मूलभूत मांगे है, वह अगर नहीं मानी जाती है तो फिर लगातार विरोध प्रदर्शन करेंगे और जिस हद तक जाना होगा उस हद तक वे जाएंगे. उन्होंने कहा कि 80 और 20 के रेशिओ को खत्म किया जाए. स्वास्थ्य मंत्रालय चाहता है कि 80 फीसदी महिलाएं नर्सेज यूनियन में रखी जाए और वहीं पुरुषों को महज 20 परसेंट ही रखा जाए. अगर जेंडर इक्वलिटी नहीं की जाती, तो हम लोग लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.
मांग नहीं मानने पर करेंगे रहेंगे प्रदर्शन
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एम्स यूनियन नर्सेज के प्रेसिडेंट हरीश काजला ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय से कॉल आया था और बताया गया कि अगले 1 हफ्ते के अंदर केंद्रीय मंत्री खुद उनसे बातचीत करेंगे और उनकी मांगों को माना जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी तो वे लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे