नई दिल्ली: नर्स यूनियन ने जवानों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. यूनियन के सदस्यों ने कहा कि हम भारतीय सेना के साथ हैं. फुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जो बदला लिया है हम उसके साथ हैं. हम हर कदम पर सेना के साथ हैं.
शहीदों को श्रद्धांजलि
पुलवामा हमले के बाद पूरे देश में रोष था. भारतीय सेना ने जब उसके खिलाफ पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादी ठिकानों को पर बम बरसाए तबसे पूरे देश में खुशी की लहर है और लोग इसे शहीद जवानों को सही श्रद्धांजलि मान रहे हैं.