नई दिल्ली: देश में आए दिन महिलाओं के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. जगह-जगह कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं, लोग सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.
एम्स के डॉक्टर्स ने किया प्रदर्शन
एम्स के डॉक्टर्स ने कैंडल मार्च निकालकर रेप की घटनाओं के खिलाफ अपना विरोध जताया. वहीं RDA के प्रेसिडेंट डॉ. अमरेन्द्र सिंह समेत कई डॉक्टर्स ने कहा कि जो भी युवक किसी महिला या किसी बच्ची के साथ दुष्कर्म करता है तो उसे फांसी की सजा दी जानी चाहिए.
डॉक्टर्स ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के चलते रेप पीड़िता का नाम नहीं बताया जा सकता, लेकिन अलग-अलग राज्यों में रेप की ख़बरें सामने आ रही हैं. आज दिल्ली के करोल बाग से एक 8 साल की मासूम को अगवा करने की कोशिश की गई.
हालांकि गनीमत रही कि आरोपी को पकड़ लिया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. बता दें कि अलग-अलग राज्यों में सिर्फ कैंडल मार्च और प्रदर्शन ही नहीं हो रहे बल्कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल राजघाट पर आमरण अनशन पर बैठी हैं.