नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के एक डॉक्टर ने मिर्गी से पीड़ित मरीजों को लेकर एक शोध किया है. न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड डॉक्टर मंजरी त्रिपाठी ने कहा कि मिर्गी से पीड़ित व्यक्तियों का इलाज में योग बेहद कारगर साबित हुआ है. उनका कहना है कि योग के जरिए मिर्गी के मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा.
आपको बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था के डॉक्टरों ने 160 मरीजों पर यह स्टडी की है. मीडिया से बात करते हुए न्यूरोलॉजी विभाग की डॉक्टर मंजरी त्रिपाठी ने कहा कि डॉक्टर के परामर्श के बाद मरीज सभी दवाइयां समय पर ले. दवाई के साथ-साथ थोड़ा व्यायाम, प्राणायाम और मेडिटेशन करे.
ये भी पढ़ें: एम्स दिल्ली का ऐप वजन और मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखने में करेगा मदद, दूर होंगी समस्याएं
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की एक रिसर्च में पाया गया है कि योग के जरिए मिर्गी के दौरे 7 गुना तक कम हुए हैं. यह बहुत ही चौंकाने वाला नतीजा है. योग करने से ब्रेन की कई बीमारियों में मरीजों को फायदा हुआ है. मिर्गी के मरीजों को दवा के साथ-साथ योग को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा. इससे दौरे पड़ने की आशंका काफी हद तक कम हो जाएगी.
आपको बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्टडी दुनिया में पहली स्टडी है जिसमें मिर्गी के मरीजों में योग से फायदे सामने आए हैं. एम्स द्वारा 160 मरीजों को स्टडी में शामिल किया गया था. जिसमें चौंकाने वाले खुलासे सामने आए. 6 महीने तक चली इस स्टडी के नतीजों ने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की दो साल की बच्ची का दिल अब चेन्नई के बच्चे में धड़केगा, AIIMS के डॉक्टरों का चमत्कार