ETV Bharat / state

Delhi Advocates Protest: दिल्ली में वकील की हत्या के बाद अधिवक्ताओं में गुस्सा, साकेत कोर्ट में हड़ताल - वकील वीरेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के द्वारका इलाके में हुई एक वकील की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. दिल्ली के कई अदालतों में वकीलों ने हड़ताल की. इस दौरान उन्होंने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की.

दिल्ली में वकील की हत्या
दिल्ली में वकील की हत्या
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 4:54 PM IST

दिल्ली में वकील की हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका इलाके में 1 अप्रैल को वकील वीरेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में सोमवार को दिल्ली की सभी जिला अदालतों के वकील हड़ताल पर रहे. वकीलों ने इस वारदात के विरोध में सोमवार को काम नहीं किया. जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में साकेत कोर्ट के अधिवक्ता स्ट्राइक पर चले गए और अन्य अधिवक्ताओं से अपील की गई की वह भी अपने कार्य को ना करें और पूरी तरह से हड़ताल जारी रखें.

पूरी वकील बिरादरी पर हमला: पटियाला हाउस कोर्ट के एडवोकेट तरुण राणा ने कहा कि द्वारका में हुई एडवोकेट की हत्या मामले में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. वहीं, साकेत कोर्ट के एडवोकेट धीर सिंह कसाना का कहना है कि कोर्ट में वकील आए, लेकिन उन्होंने काम नहीं किया. किसी मामले की पैरवी नहीं की. वकीलों का कहना है कि पुलिस को इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. यह सिर्फ एक वकील पर हमला नहीं है, बल्कि पूरी कम्युनिटी पर हमला है.

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग: साकेत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने कहा वकीलों की सुरक्षा को लेकर कई बार हमने आवाज उठाई है. कई बार कानून बनाने की बात कही है, लेकिन अभी तक वह कानून नहीं बन पाया है. उन्होंने कहा कि साकेत कोर्ट में आज पूरी तरह से हड़ताल है.

वकीलों का कहना है कि हम लोग केस लड़ते हैं. कोई हमसे दुश्मनी निकालता है. वकीलों की सुरक्षा को लेकर आज तक कोई कानून नहीं बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए राजस्थान की तरह दिल्ली में भी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को दिल्ली में भी सख्ती से लागू करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, 17 अप्रैल तक जेल में रहना पड़ेगा

गौरतलब है कि 1 अप्रैल को द्वारका इलाके में एडवोकेट वीरेंद्र कुमार की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों में पहले से कोई रंजिश थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस हत्या में अभी तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: BJP against removal of contract workers: एमसीडी से कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को हटाने के खिलाफ धरने पर बैठे BJP पार्षद

दिल्ली में वकील की हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका इलाके में 1 अप्रैल को वकील वीरेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में सोमवार को दिल्ली की सभी जिला अदालतों के वकील हड़ताल पर रहे. वकीलों ने इस वारदात के विरोध में सोमवार को काम नहीं किया. जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में साकेत कोर्ट के अधिवक्ता स्ट्राइक पर चले गए और अन्य अधिवक्ताओं से अपील की गई की वह भी अपने कार्य को ना करें और पूरी तरह से हड़ताल जारी रखें.

पूरी वकील बिरादरी पर हमला: पटियाला हाउस कोर्ट के एडवोकेट तरुण राणा ने कहा कि द्वारका में हुई एडवोकेट की हत्या मामले में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. वहीं, साकेत कोर्ट के एडवोकेट धीर सिंह कसाना का कहना है कि कोर्ट में वकील आए, लेकिन उन्होंने काम नहीं किया. किसी मामले की पैरवी नहीं की. वकीलों का कहना है कि पुलिस को इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. यह सिर्फ एक वकील पर हमला नहीं है, बल्कि पूरी कम्युनिटी पर हमला है.

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग: साकेत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने कहा वकीलों की सुरक्षा को लेकर कई बार हमने आवाज उठाई है. कई बार कानून बनाने की बात कही है, लेकिन अभी तक वह कानून नहीं बन पाया है. उन्होंने कहा कि साकेत कोर्ट में आज पूरी तरह से हड़ताल है.

वकीलों का कहना है कि हम लोग केस लड़ते हैं. कोई हमसे दुश्मनी निकालता है. वकीलों की सुरक्षा को लेकर आज तक कोई कानून नहीं बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए राजस्थान की तरह दिल्ली में भी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को दिल्ली में भी सख्ती से लागू करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, 17 अप्रैल तक जेल में रहना पड़ेगा

गौरतलब है कि 1 अप्रैल को द्वारका इलाके में एडवोकेट वीरेंद्र कुमार की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों में पहले से कोई रंजिश थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस हत्या में अभी तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: BJP against removal of contract workers: एमसीडी से कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को हटाने के खिलाफ धरने पर बैठे BJP पार्षद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.