नई दिल्ली: राजधानी में दिन-प्रतिदिन दिल्ली पुलिस के लिए चुनौतियां बढ़ रही है. खासकर आतंकवादी हमले और वीवीआइपी मूवमेंट से जैसी चुनौतियां सामने आ रही हैं. इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस भी कई तरह के व्यापक इंतजाम कर रही है. पुलिस अपने जवानों को वह हर एडवांस ट्रेनिंग दे रही है, जिससे विषम परिस्थितियों से निपटा जा सके. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस के 550 से ज्यादा जवानों को एडवांस कमांडो की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिनमें से 100 से ज्यादा कमांडो द्वारा मंगलवार को दिल्ली पुलिस अकादमी के झरोदा स्थित ग्राउंड में डेमोस्ट्रेशन करवाया गया. यह डेमोस्ट्रेशन पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के सामने किया गया.
इस दौरान जवानों ने हवा में उड़ रहे हेलिकॉप्टर से रस्सी के सहारे नीचे उतरने का प्रदर्शन किया गया. इसके लिए बीएसएफ के एयरविंग का एमआई-17 हेलीकॉप्टर मंगवाया गया था. इस एडवांस ट्रेनिंग के साथ ही दिल्ली पुलिस देश की पहली ऐसी स्टेट पुलिस बन गई है, जिसके जवान एडवांस कमांडों की ट्रेनिंग लेकर हवा में हेलीकॉप्टर के सहारे नीचे उतरकर कार्रवाई करने की ट्रेनिंग ले चुके हैं. अब इस तरह की ट्रेनिंग लेने से आने वाले समय में पुलिस को किसी विषम परिस्थिति में दूसरे स्पेशल फोर्स के कमांडो का इंतजार करना नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: पहलवानों ने बैरिकेड तोड़ा, पुलिस ने हिरासत में लिया और फिर टेंट-तंबू हटाया
वैसे भी इस साल दिल्ली में G-20 समिट को लेकर बड़ी तैयारी की जा रही है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस सुरक्षा इंतजामों को और पुख्ता करने में जुटी है. इसमें वीवीआइपी सिक्योरिटी महत्वपूर्ण है. इन कमांडो को राजस्थान के अलवर में तीन महीने की एडवांस कमांडो की ट्रेनिंग तीन दी गई है. इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर मुकेश मीणा, दिल्ली पुलिस एकेडमी के डायरेक्टर विजय सिंह सहित कई पुलिस ऑफिसर मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest:पहलवानों का आंदोलन अभी रुकने वाला नहीं : विनेश फोगाट