नई दिल्ली: आज नवरात्रि का तीसरा दिन है. मां चंद्रघंटा की पूजा आज के दिन की जाती हैं. ऐसे में श्रद्धालु बाहर से दर्शन करने के लिए दिल्ली आ रहे हैं. ज्यादा लोगों की आवाजाही होने के कारण दिल्ली की सड़कों पर भारी जाम भी लग गया है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस एसडी मिश्रा से बातचीत की.
एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस एसडी मिश्रा ने कहा कि दक्षिण दिल्ली में छतरपुर में एक बड़ा मंदिर है. तो वहीं दक्षिण पूर्वी दिल्ली में कालका जी मंदिर है. जहां पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या उमड़ती है. उन्होंने कहा कि नवरात्रि को देखते हुए उन्होंने स्पेशल अरेंजमेंट कर रखा है. सुबह 8 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक एक शिफ्ट चलती है, तो वहीं दूसरी शिफ्ट रात 8 से सुबह 8 तक चलाई जा रही है.
छतरपुर में 35 स्टाफ को एक्स्ट्रा लगाया गया है, तो वहीं कालकाजी में 32 स्टाफ में स्पेशल स्टाफ को लगाया गया. साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि गाड़ियों को निर्धारित जगह पर ही खड़ा करें, जिससे सड़कों पर जाम ना लगे.
लोटस टेंपल के पास अलग से पार्किंग बनाई गई है, जिससे जो भी लोग कालकाजी मंदिर में दर्शन करने आए. वे अपनी गाड़ी को लोटस टेंपल के पास बने पार्किंग में खड़ी कर सकें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक पुलिस की कोशिश है कि कहीं पर जाम न लगने पाए और यातायात सुचारू रूप से चलता रहे.