नई दिल्लीः दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जयपुर से डायवर्ट होकर दिल्ली पहुंची एक फ्लाइट में सवार यात्री ने फ्लाइट हाइजैक लिखकर ट्वीट कर दिया. इसकी जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आई और उड़ान भरने से पहले पूरे विमान की जांच की गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की गई. फिलहाल उससे पूछताछ में कोई विशेष जानकारी सामने नहीं आई है.
पुलिस के अनुसार, उस यात्री ने जब फ्लाइट हाईजैक वाला पोस्ट किया तो इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल इसकी सूचना दिल्ली एयरपोर्ट सिक्योरिटी को दी गई. सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत ट्वीट को ट्रैक किया गया और इस मामले में विमान में सवार यात्री की जांच की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रोटोकॉल के तहत विमान की पूरी तरह से जांच के बाद ही उसे फिर से उड़ान भरने की अनुमति दी गई. इसके कारण उड़ान में कई घंटों की देरी भी हुई थी. इस वजह से उसमें सवार यात्रियों को काफी बड़ी परेशानियां हुई, क्योंकि वे लोग पहले ही विमान के डायवर्ट होने के कारण जयपुर के बजाय दिल्ली पहुंच गए थे. जब फिर से उड़ान भरा जाना था, तो उस यात्री ने वेबजह ट्वीट करके प्लेन को और डीले करवा दिया.
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान राजस्थान के डीडवाना निवासी मोती सिंह राठौर (29) के तौर पर हुई है. डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट रवि कुमार सिंह ने आज देर शाम इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कल 25 जनवरी को दुबई से जयपुर जा रही फ्लाट नंबर SG-58 को मौसम के खराब होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया था. यह विमान सुबह करीब 9.45 में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैड हुआ था.
उन्होंने बताया कि मौसम के ठीक होने के बाद दोपहर 1.40 बजे विमान को उड़ान के लिए मंजूरी दी गई थी. विमान उड़ने वाला था, लेकिन उससे पहले एक यात्री ने ट्वीटर से "फ्लाइट हाईजैक" लिखकर पोस्ट कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल सेक्योरिटी अलर्ट कर ट्वीट को ट्रैक किया गया, जिसमें पता चला कि ट्वीट विमान के ही एक यात्री द्वारा किया गया है. इसके बाद सिक्योरिटी टीम ने उस हवाई यात्री की पहचान करके उसको उसके बैग के साथ फ्लाइट से उतार लिया. तमाम जांच के बाद सुरक्षित पाए जाने पर फिर से फ्लाइट को देर शाम को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई.
दोस्तों की गर्लफ्रेंड को चढ़ाने के लिए रुकवा दिया था फ्लाइटः ऐसा ही मामला पिछले दिनों सामने आया था जब दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से पुणे जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में बम की अफवाह देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अभिनव प्रकाश ने बताया था कि उसके दोस्तों की गर्लफ्रेंड देरी से एयरपोर्ट पहुंचने वाली थी. ऐसे में वह फ्लाइट पर सवार नहीं हो सकती थी. इसलिए उसने फ्लाइट में देरी कराने के लिए बम होने की अफवाह फैलाई थी.
ये भी पढ़ेंः LG Calling to CM Kejriwal: नहीं होगी वीके सक्सेना के साथ केजरीवाल की बैठक!, जानें कारण