नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद है. दिनदहाड़े चोरी, स्नैचिंग, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को बदमाश ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और AAP विधायक सोमनाथ भारती को निशाना बनाया. उनका फोन चुरा लिया. घटना उस वक्त हुई जब विधायक मालवीय नगर स्थित गुरु नानक जयंती के अवसर पर कीर्तन में शामिल होने गए थे.
हालांकि, लोगों ने मशक्कत कर चोर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों ने चोर को पकड़ने की कोशिश की तो उसने एक व्यक्ति पर ब्लेड से हमला कर दिया. दक्षिण दिल्ली जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि आज विधायक सोमनाथ भारती की शिकायत मिली. उन्होंने बताया कि वह अपने साथियों के साथ गुरु नानक जयंती के अवसर पर नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए झूलेलाल मंदिर जी ब्लॉक मालवीय नगर गए थे. जब वह प्रसाद ले रहे थे तो एक लड़के ने उनकी जेब से फोन चुरा लिया और भागने की कोशिश करने लगा.
-
आज प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर कई कार्यक्रमों में जाना हुआ जब मैं अपने साथियों के साथ करीब 3:00 बजे झूलेलाल मंदिर मालवीय नगर पहुंचा तो कार्यक्रम के आयोजक श्री अशोक मलकानी के साथ मंदिर जाकर माथा टेका और फिर बाहर आकर संगत के साथ प्रसाद ग्रहण… pic.twitter.com/CZXOhu97IP
— Adv. Somnath Bharti: इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं! (@attorneybharti) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर कई कार्यक्रमों में जाना हुआ जब मैं अपने साथियों के साथ करीब 3:00 बजे झूलेलाल मंदिर मालवीय नगर पहुंचा तो कार्यक्रम के आयोजक श्री अशोक मलकानी के साथ मंदिर जाकर माथा टेका और फिर बाहर आकर संगत के साथ प्रसाद ग्रहण… pic.twitter.com/CZXOhu97IP
— Adv. Somnath Bharti: इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं! (@attorneybharti) November 27, 2023आज प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर कई कार्यक्रमों में जाना हुआ जब मैं अपने साथियों के साथ करीब 3:00 बजे झूलेलाल मंदिर मालवीय नगर पहुंचा तो कार्यक्रम के आयोजक श्री अशोक मलकानी के साथ मंदिर जाकर माथा टेका और फिर बाहर आकर संगत के साथ प्रसाद ग्रहण… pic.twitter.com/CZXOhu97IP
— Adv. Somnath Bharti: इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं! (@attorneybharti) November 27, 2023
स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. इस पर चोर ने एक स्थानीय व्यक्ति पर ब्लेड से हमला कर दिया. इसके बाद आनन-फानन में उस व्यक्ति को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. डीसीपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है. वहीं, विधायक भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घटना का जिक्र किया है.
विधायक ने दिल्ली पुलिस पर साधा निशानाः दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा है, 'जब मैं प्रसाद ग्रहण करने लगा तो लड़का मेरे पॉकेट से फोन निकाल कर भागने लगा. शोर मचाया तो लोकल लोगों ने उसे पकड़ लिया और फोन को इससे छीना. इसके पॉकेट से ब्लेड, पंक्चर के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला केमिकल, स्क्रू ड्राइवर, एक लाइटर और कई अन्य वस्तुएं निकली. आज तक 9 साल की राजनीतिक जिंदगी में किसी की इतनी हिम्मत नहीं हुई कि मेरे पॉकेट से फोन निकाल कर भागे. इस लड़के को पुलिस को दे दिया गया है और मेरी गुजारिश पुलिस से होगी कि इस प्रकार की हरकत लड़के ने सिर्फ फोन चुराने के लिए किया या इसके पीछे कोई और साजिश है?