ETV Bharat / state

AAP नेता ने गृह मंत्री अमित शाह को मोटा भाई की बजाय कहा- 'खोटा' भाई

राज्यसभा सांसद संजय सिंह AAP उम्मीदवार नरेश यादव के चुनावी प्रचार के लिए महरौली के विधानसभा पहुंचे. प्रचार में उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वो कच्ची कॉलोनी को पक्का बनाने की जो बात कह रहे हैं. वो जनता को धोखा देने के लिए है.

AAP leader sanjay singh called home minister amit shah as khota bhai
राज्यसभा सांसद संजय सिंह AAP AAP उम्मीदवार नरेश यादव महरौली विधानसभा केंद्र सरकार धोखा गृह मंत्री अमित शाह मोटा भाई खोटा भाई
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 11:11 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. नेताओं की जुबानी फिसलती ही जा रही है. महरौली विधानसभा में एक कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बीजेपी के नेता विजय गोयल को बंदर कह दिया. वहीं बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह को मोटा भाई के बजाय खोटा भाई कहने लगे.

AAP नेता संजय सिंह की पार्टी प्रचार के वक्त फिसली जुबान

देश में परिवार की राजनीति का ऐसा बखान किया जो आज से पहले किसी राजनेता ने नहीं किया होगा. आम आदमी पार्टी के अलावा लगभग पूरे देश के राजनीतिक पार्टियों के पारिवारिक मोह को लपेटे में ले लिया.

'...तो मनोज तिवारी का नाम लाल किला लिख देते'
नेताओं की जुबान अगर जानबूझकर फिसलने लगे तो समझ जाइए चुनावी माहौल अपने पूरे शुमार पर है. जी हां! पूरे साल जो राजनेता संस्कार और मर्यादा की घुट्टी घोलकर पीते हैं. चुनाव आते-आते न जाने ऐसा क्या होता है कि उनकी सारी मर्यादा और संस्कार धरे के धरे रह जाते हैं.

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह AAP उम्मीदवार नरेश यादव के चुनावी प्रचार के लिए महरौली के विधानसभा पहुंचे. प्रचार के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह कच्ची कॉलोनी को पक्का बनाने की जो बात कह रहे हैं. वह जनता को धोखा देने के लिए है. महज एक वेबसाइट पर जानकारी दे देने से अगर रजिस्ट्री हो जाती, तो मनोज तिवारी का नाम लाल किला और विजय गोयल का नाम चिड़ियाघर लिख देते.


परिवार की राजनीति में सभी पार्टियों को लपेटा
महरौली विधानसभा में चुनाव-प्रचार के दौरान संजय सिंह शनिवार को कुछ अलग ही अंदाज में दिखें. उन्होंने परिवार की राजनीति को लेकर एक अलग अंदाज में बखान किया. उन्होंने खानदान की राजनीति पर काफी गहराई से विश्लेषण करते हुए AAP को किनारे रखकर बाकी सभी पार्टियों को समेट लिया.

संजय सिंह ने देश की लगभग सभी पार्टियों का एक सांस में नाम लेकर परिवार की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बताया. यानी वोट बैंक के लिए कुछ भी करेंगे. संगठन के शीर्ष नेता की भाषणबाजी से उम्मीदवार का हौसला बढ़ गया. महरौली विधानसभा से प्रत्याशी नरेश यादव ने कहा कि अपने नेता के इस भाषण से उनके इलाके के वोटों में और भी इजाफा होगा.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. नेताओं की जुबानी फिसलती ही जा रही है. महरौली विधानसभा में एक कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बीजेपी के नेता विजय गोयल को बंदर कह दिया. वहीं बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह को मोटा भाई के बजाय खोटा भाई कहने लगे.

AAP नेता संजय सिंह की पार्टी प्रचार के वक्त फिसली जुबान

देश में परिवार की राजनीति का ऐसा बखान किया जो आज से पहले किसी राजनेता ने नहीं किया होगा. आम आदमी पार्टी के अलावा लगभग पूरे देश के राजनीतिक पार्टियों के पारिवारिक मोह को लपेटे में ले लिया.

'...तो मनोज तिवारी का नाम लाल किला लिख देते'
नेताओं की जुबान अगर जानबूझकर फिसलने लगे तो समझ जाइए चुनावी माहौल अपने पूरे शुमार पर है. जी हां! पूरे साल जो राजनेता संस्कार और मर्यादा की घुट्टी घोलकर पीते हैं. चुनाव आते-आते न जाने ऐसा क्या होता है कि उनकी सारी मर्यादा और संस्कार धरे के धरे रह जाते हैं.

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह AAP उम्मीदवार नरेश यादव के चुनावी प्रचार के लिए महरौली के विधानसभा पहुंचे. प्रचार के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह कच्ची कॉलोनी को पक्का बनाने की जो बात कह रहे हैं. वह जनता को धोखा देने के लिए है. महज एक वेबसाइट पर जानकारी दे देने से अगर रजिस्ट्री हो जाती, तो मनोज तिवारी का नाम लाल किला और विजय गोयल का नाम चिड़ियाघर लिख देते.


परिवार की राजनीति में सभी पार्टियों को लपेटा
महरौली विधानसभा में चुनाव-प्रचार के दौरान संजय सिंह शनिवार को कुछ अलग ही अंदाज में दिखें. उन्होंने परिवार की राजनीति को लेकर एक अलग अंदाज में बखान किया. उन्होंने खानदान की राजनीति पर काफी गहराई से विश्लेषण करते हुए AAP को किनारे रखकर बाकी सभी पार्टियों को समेट लिया.

संजय सिंह ने देश की लगभग सभी पार्टियों का एक सांस में नाम लेकर परिवार की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बताया. यानी वोट बैंक के लिए कुछ भी करेंगे. संगठन के शीर्ष नेता की भाषणबाजी से उम्मीदवार का हौसला बढ़ गया. महरौली विधानसभा से प्रत्याशी नरेश यादव ने कहा कि अपने नेता के इस भाषण से उनके इलाके के वोटों में और भी इजाफा होगा.

Intro: दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, नेताओं की बद् जुबानी बढ़ती जा रही है। महरौली विधानसभा में एक कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बीजेपी के नेता विजय गोयल को बंदर कह दिया, तो वही बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह को मोटा भाई के बजाय खोटा भाई कहने लगे, देश में परिवार की राजनीति का ऐसा बखान किया,,, जो आज से पहले किसी राजनेता ने नहीं किया होगा। आम आदमी पार्टी के अलावा लगभग पूरे देश के राजनीतिक पार्टियों के पारिवारिक मोह को लपेटे में ले लिया ।

V/o 1 :- नेताओं की जुबान अगर जानबूझकर फिसलने लगे तो समझ जाइए चुनावी माहौल अपने पूरे शुमार पर है। जी हां पूरे साल जो राजनेता संस्कार और मर्यादा की गुट्टी घोलकर पीते हैं चुनाव आते-आते न जाने ऐसा क्या होता है कि उनके सारे मर्यादा और संस्कार धरे के धरे रह जाते हैं आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद अपने उम्मीदवार नरेश यादव के चुनावी प्रचार के लिए महरौली के विधानसभा पहुंचे और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह कच्ची कॉलोनी को पक्का बनाने की जो बात कह रहे हैं वह जनता को धोखा देने के लिए है महज एक वेबसाइट पर जानकारी दे देने से अगर रजिस्ट्री हो जाती तो मनोज तिवारी के नाम लाल किला और विजय गोयल के नाम चिड़ियाघर लिख देते

Byte:- संजय सिंह सांसद आम आदमी पार्टी

V/o F:- महरौली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान संजय सिंह आज कुछ अलग ही अंदाज में दिखे उन्होंने परिवार के राजनीति को लेकर एक अलग अंदाज में बखान किया यकीन मानिए खानदान की राजनीति पर इतनी गहराई से विश्लेषण आज तक किसी राजनेता ने नहीं किया होगा अभी सुनिए बिना सांस ली है संजय सिंह ने कैसे पूरे भारत के परिवारिक राजनीति का बखान किया

Speach:- संजय सिंह सांसद आम आदमी पार्टी

V/o 3 :- संगठन के शीर्ष नेता जब ऐसे धमाकेदार भाषण बाजी करें तो जाहिर है उम्मीदवार का हौसला आसमान को छूने लगता है महरौली विधानसभा से प्रत्याशी नरेश ने कहा कि अपने नेता इस भाषण से उनके इलाके की वोट और भी मजबूत होगी

Body:चुनावी मौसम में नेताओं की अब बदजुबानी शुरू हो गयी है Conclusion:चुनावी जनसभा के दौरान नेता जी की बदजुबानी कर रहे है यही नहीं देश के लगभग सभी पार्टियों का एक सांस में नाम लेकर परिवार की प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बताया. यानी वोट बैंक के लिए कुछ भी करेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.