नई दिल्ली: राजधानी में पोस्टर-वार को लेकर राजनीति तेज हो गई है. इसी बीच पुलिस ने पीएम मोदी के खिलाफ लगाए गए पोस्टरों के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कई इलाकों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी संजय चौधरी को आरोपी बनाया गया है. हालांकि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन आप नेता संजय इस मामले को लेकर बीजेपी और मोदी पर लगातार जमकर निशाना साधा है.
'सवाल पूछना गुनाह नहीं'
संजय चौधरी ने कहा कि इस मामले में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. 18 + लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही है, बच्चे बिना वैक्सीन के मर रहे हैं. इस बारे में जब हमने सवाल पूछां तो क्या गुनाह कर दिया. जो वैक्सीन विदेशों में भेज दी गई, अगर वो वैक्सीन हमारे भारत में होती तो हमारे बच्चों को वैक्सीन लग जाती और वो मरने से बच जाते.
इसे भी पढ़ें- ...तो 3 दिन में बंद हो जाएंगे 18+ के वैक्सीनेशन सेंटर, सिसोदिया ने केंद्र को लिखी चिट्ठी
'आतंकवादियों जैसे हुई गिरफ्तारी'
उन्होंने पुलिसिया कार्रवाई पर कहा कि पुलिस आप कार्यकर्ताओं को सवाल पूछने पर घरों ऐसे उठा रही है, जैसे कार्यकर्ता आतंकवादी हों. 12-12 रात तक उनको कस्टडी में रखा गया, सुबह 9 बजे छो़ड़ा गया और कहा गया कि सवाल क्यू पूछा.
'अंग्रेजों जैसे बर्ताव कर रही मोदी सरकार'
उन्होंने कहा कि सवाल पूछना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और हम स्वीकार करते हैं कि हम पोस्टर लगा रहे हैं. हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश भेज दी, इस लिए हम सवाल पूछ रहे हैं. जिस पर पुलिस ने हमें जेल में डाला जा रहा है. मोदी सरकार अंग्रेजों जैसे बर्ताव कर रही है.
आप नेताओं ने लगवाये थे पोस्टर
बता दें कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टर के जरिए पीएम मोदी से सवाल किया गया था कि 18 प्लस वालों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी. जब भारत में वैक्सीन की जरूरत है तो पीएम मोदी ने वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी. हमारे हिस्से की वैक्सीन विदेश में क्यों भेजी. इसको लेकर आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली में बीजेपी से सवाल कर रही है.