नई दिल्ली: महरौली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विजयी प्रत्याशी नरेश यादव काउंटिंग के आखिरी दौर के नतीजों के बाद अपनी जीत के लिए आश्वस्त दिखे.
उन्होंने महरौली के जनता को बधाई दी और कहा कि ये जीत काम के आधार पर हुई है. साथ ही कहा कि अभी और काम जो बाकी रह गया था उसको पूरा करेंगे.