नई दिल्लीः अगर आपको अपनी दूध पीती बच्ची से दूर रहने को कहे तो आपको कैसा लगेगा? अगर आप एक मां हैं तो कितना भारी होगा आपके दूध पीते बच्चे से दूर रहना. विशेषकर तब जब वह सिर्फ एक साल की ही हो और उस मासूम को अपने भविष्य की बीमारियों से लड़ने के लिए इम्युनिटी बढ़ाने के लिए मां के दूध की सख्त जरूरत हो.
लेकिन देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन लीला शर्मा ऐसी ही एक मां हैं, जिनकी 18 महीने की दूध पीती बच्ची अपनी मां की ममतामई आंचल की छांव से दूर है.
जब वह एक साल की भी नही हुई थी तब वह उसे कानपुर उसके दादा-दादी के पास छोड़ गयी थी. जब वह उसे वापस लेने जा पाती, उससे पहले ही कोरोना के फैलते इंफेक्शन को देखते हुए सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन लगा दिया.
लीला शर्मा अपनी ममता पर ड्यूटी का पर्दा डालते हुए कहती हैं कि अच्छा ही है कि उनकी डेढ़ साल की बेटी उसके पास नहीं है. वह होती तो इतना बेखौफ होकर कोरोना वॉरियर की जिम्मेदारी नहीं निभा पाती.