नई दिल्लीः कोरोना का कहर जारी है, इसी बीच कुछ अच्छी खबरें भी आ रही है. जिस उम्र लोग इसके निशाने पर हैं अब वो भी इसे शिकस्त देकर बाहर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सर गंगाराम हॉस्पिटल से सामने आया है. यहां से 88 वर्षीय कोविड 19 पॉजिटिव एक बुजुर्ग सर्वाइवर बनकर निकले हैं. 88 साल के बुजुर्ग अस्पताल से जब डिस्चार्ज हुए तो डॉक्टरों और नर्सों ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया.
88 साल के जायसवाल एयर फोर्स से रिटायर्ड हैं. कोविड 19 पॉजिटिव होने के बाद बुजर्ग को 27 अप्रैल को सर गंगाराम हॉस्पिटल से संबद्ध कोलमेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 8 मई को वह इस खतरनाक संक्रमण से पूरी तरह बाहर आ गए. 9 मई को उन्हें अस्पताल से विदा कर दिया गया.
कोलमेट हॉस्पिटल में बुजुर्ग का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि 88 वर्षीय मरीज का खतरनाक इंफेक्शन से बाहर आना चमत्कार जैसा है. हम सब जानते हैं कि कोविड वायरस बुजुर्गों को ही खास तौर से निशाना बनाता है.
वहीं सर गंगाराम हॉस्पिटल से संबद्ध सिटी हॉस्पिटल में भी आज से कोविड 19 मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है. 116 बेड्स और 23 आईसीयू बेड्स की सुविधा वाले इस हॉस्पिटल को रिकॉर्ड एक सप्ताह में ही कोविड 19 मरीजों के इलाज के लिये तैयार किया गया है.