नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाना क्षेत्र के एस ब्लॉक में एक 49 वर्षीय शख्स ने अपने घर में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई है, और सब को नीचे उतार कर कब्जे में ले लिया है. वहीं किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है.
बता दें कि साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने में रात 8:40 पर पीसीआर कॉल के माध्यम से एक व्यक्ति के आत्महत्या की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मौके पर ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ ऋषि शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने के शव को नीचे उतारा और उसे कब्जे में ले लिया है. पुलिस टीम लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है और व्यक्ति के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पढ़ें-होली पर अलर्ट: दिल्ली में दोपहर तक बंद रहेगी मेट्रो सेवा
मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति की उम्र 49 वर्ष है और उसका नाम केवल सीन आहूजा है. मृतक के दो बच्चे हैं एक लड़का एक लड़की है और पति-पत्नी पत्रकार हैं. मौत की वजह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुटी है.