नई दिल्ली: सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. इस महीने में भगवान शिव की उपासना करने से जीवन में आ रही कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती है और साधकों को सुख एवं समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. इस महीने लाखों की संख्या में शिव भक्त कठिन कांवड़ यात्रा कर भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं. इस यात्रा में देश के कई हिस्सों से श्रद्धालु भाग लेते हैं और नियमों का पालन कर कांवड़ यात्रा को पूरा करते हैं.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली से भी हजारों की संख्या में कावड़िए हरिद्वार के लिए रवाना होते हैं और भगवान शिव को जलाभिषेक करते हैं. यही वजह है कि सावन के इस पवित्र महीने में दिल्ली सरकार ने पूरी दिल्ली में कावड़ियों के लिए ठहरने के लिए कैंप लगाए हैं.
शिविरों में कावड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था: दक्षिणी दिल्ली जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि जिले भर में 18 शिविर कैंप लगाए गए हैं, जिनमें सुरक्षा के मद्देनजर सभी कैंपों में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं. साथ ही सभी कैंपों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. वहीं पूरे दिल्ली की बात करें तो केजरीवाल सरकार ने इस बार कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए विशेष व्यवस्था का इंतजाम किया है. इस बार दिल्ली में लगभग 200 कांवड़ शिविर लगाए गए हैं. यह शिविर कैंप पूरी तरह से वाटर प्रूफ है. इन कैंपों के अंदर मेडिकल की सुविधा से लेकर तमाम सुविधाएं जैसे चाय, पानी, खाना, सोने के लिए बेड, कूलर और शौचालय की व्यवस्था भी की गई है.
ये भी पढ़ें: Sawan 2023: सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2023: कावड़ शिविर का मंत्री आतिशी ने किया उद्घाटन, कैंप में विशेष व्यवस्था का इंतजाम