ETV Bharat / state

दिल्ली में भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, 3500 क्वार्टर शराब बरामद

दिल्ली के स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने रोहिणी सेक्टर 1 से 70 कार्टून यानी 3500 क्वार्टर (Smuggler arrested with illegal liquor) अवैध शराब बरामद किया है. पुलिस स्टाफ की टीम तस्कर से आगे की पूछताछ में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 9:18 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने रोहिणी सेक्टर 1 से भारी मात्रा (Smuggler arrested with illegal liquor) में अवैध शराब बरामद किया है. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

उत्तरी बाहरी जिला पुलिस लगातार इलाकों में बिकने वाली अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. ऐसे में पुलिस को पहले भी कई बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के डीसीपी भी इस अभियान में अपनी पहली नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में स्पेशल स्टाफ टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि गोपाल बिहार रोहिणी सेक्टर 1 फेस टू में भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप, जिसे टाटा एस गाड़ी में रखा गया है.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी पर मामले को सुलझाने और अवैध शराब की सप्लाई करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया. इस टीम में स्पेशल स्टाफ के एएसआई जगदीश, हेड कांस्टेबल अजय दहिया और कांस्टेबल दीपांशु को शामिल किया गया. सूचना के आधार पर पुलिस ने गोपाल विहार रोहिणी सेक्टर 1 में जाल बिछाया और जानकारी के आधार पर छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 70 कार्टून यानी 3500 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ. इसके साथ ही पुलिस ने वाहन को भी बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें: तिगड़ी में बदला लेने के लिए युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

स्पेशल स्टाफ की टीम द्वारा लगातार पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे पता लगाया जा सके कि तस्कर अवैध शराब की खेप कहां से लाकर कहां सप्लाई के लिए जा रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने रोहिणी सेक्टर 1 से भारी मात्रा (Smuggler arrested with illegal liquor) में अवैध शराब बरामद किया है. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

उत्तरी बाहरी जिला पुलिस लगातार इलाकों में बिकने वाली अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. ऐसे में पुलिस को पहले भी कई बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के डीसीपी भी इस अभियान में अपनी पहली नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में स्पेशल स्टाफ टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि गोपाल बिहार रोहिणी सेक्टर 1 फेस टू में भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप, जिसे टाटा एस गाड़ी में रखा गया है.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी पर मामले को सुलझाने और अवैध शराब की सप्लाई करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया. इस टीम में स्पेशल स्टाफ के एएसआई जगदीश, हेड कांस्टेबल अजय दहिया और कांस्टेबल दीपांशु को शामिल किया गया. सूचना के आधार पर पुलिस ने गोपाल विहार रोहिणी सेक्टर 1 में जाल बिछाया और जानकारी के आधार पर छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 70 कार्टून यानी 3500 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ. इसके साथ ही पुलिस ने वाहन को भी बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें: तिगड़ी में बदला लेने के लिए युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

स्पेशल स्टाफ की टीम द्वारा लगातार पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे पता लगाया जा सके कि तस्कर अवैध शराब की खेप कहां से लाकर कहां सप्लाई के लिए जा रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.