ETV Bharat / state

कारोबारी से 32 लाख की डकैती का खुलासा, शाहदरा पुलिस ने 5 डकैतों को किया गिरफ्तार - कारोबारी से लाखों की लूट की गुत्थी सुलझी

शाहदरा जिला पुलिस ने 29 जनवरी 2023 को हेडगेवार अस्पताल के पास कारोबारी से हुए 32 लाख रुपये की लूट की गुत्थी को सुलझाते हुए 5 डकैतों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल, एक मोबाइल और 9 लाख 86 हजार रुपये बरामद किया गया है.

Loot
Loot
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 8:55 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिला पुलिस ने कड़कड़डूमा स्थित हेडगेवार अस्पताल के पास कारोबारी से 32 लाख की डकैती की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस के मुताबिक डकैती की वारदात को 9 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. इनमें से 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल एक पिस्टल, एक मोबाइल और 9 लाख 86 हजार बरामद किया गया है.

शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने सोमवार को बताया कि 29 जनवरी को हेडगेवार अस्पताल, पीएस फर्श बाजार की ओर जाने वाली पुलिया पर 32 लाख रुपये की लूट के बारे में एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें शिकायतकर्ता मोहन लाल कक्कड़ ने कहा कि तीन बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक के बल पर उनका रुपयों से भरा बैग लूट लिया. बैग में 32 लाख रुपये थे. विरोध करने पर उनके साथ बंदूक के बट से मारपीट भी की गई. शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. जांच के लिए एएसपी विकास कुमार, एएसआई दीपक (एमएसटीयू), एएसआई प्रमोद, एएसआई सुधीर कुमार, एएसआई वेद प्रकाश (पीएस फर्श बाजार), एएसआई अमित (पीएस फर्श बाजार), हेड कॉन्स्टेबल अनुज कुमार, राजीव कुमार, अंकुर, हरकेश, सिद्धार्थ, राजेश, सर्वेश, विजय, एचसी जगमोहन, मनोज (एमएसटीयू), कांस्टेबल सनी, विक्टर, कुलदीप को शामिल करते हुए टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें: AATS की टीम ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, हरियाणा से लाई 2500 क्वॉर्टर शराब जब्त

इस टीम ने घटना स्थल पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच की और प्रवेश और निकास मार्ग के फुटेज प्राप्त किए. उसका विश्लेषण किया गया. सीसीटीवी विश्लेषण, सीडीआर विश्लेषण और स्थानीय खुफिया और तकनीकी विश्लेषण की मदद से आरोपी राहुल वर्मा और आकाश को गिरफ्तार किया गया. इनसे लगातार पूछताछ पर खुलासा हुआ कि डकैती के इस मामले में कई और लोग शामिल हैं, जिसके बाद कई अंतरराज्यीय छापों के बाद उत्तर प्रदेश के अमरोहा से नाजिम, दिल्ली के ब्रह्मपुरी से अंसार, यूपी के गाजियाबाद से रिहान को भी गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों से लगातार पूछताछ में पता चला है कि अंसार, नाजिम और रिहान ने डकैती की योजना बनाई थी और राहुल और आकाश सहित 9 लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया. सभी आरोपियों के बीच लूट की राशि वितरित की गई. आरोपीयों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से शिकायतकर्ता की रेकी कर रहे थे. उन्होंने 26/01/23 से पहले शिकायतकर्ता के साथ डकैती करने की भी योजना बनाई, लेकिन उन्होंने इसे छोड़ दिया. लेकिन आरोपी व्यक्तियों ने हार नहीं मानी और उन्होंने फिर से 29/01/2023 को अपनी योजना को अंजाम देने का फैसला किया. इस बार आरोपियों ने एक फुल प्रूफ प्लान बनाया जिसमें हथियार, 4 मोटरसाइकिल और नौ लोग शामिल थे. सभी 9 व्यक्तियों को अलग-अलग कार्य सौंपे गए थे. बहरहाल पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: द्वारकाः नेशनल महिला कबड्डी प्लेयर ने कोच पर लगाया रेप का आरोप, आरोपी फरार

नई दिल्ली: शाहदरा जिला पुलिस ने कड़कड़डूमा स्थित हेडगेवार अस्पताल के पास कारोबारी से 32 लाख की डकैती की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस के मुताबिक डकैती की वारदात को 9 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. इनमें से 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल एक पिस्टल, एक मोबाइल और 9 लाख 86 हजार बरामद किया गया है.

शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने सोमवार को बताया कि 29 जनवरी को हेडगेवार अस्पताल, पीएस फर्श बाजार की ओर जाने वाली पुलिया पर 32 लाख रुपये की लूट के बारे में एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें शिकायतकर्ता मोहन लाल कक्कड़ ने कहा कि तीन बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक के बल पर उनका रुपयों से भरा बैग लूट लिया. बैग में 32 लाख रुपये थे. विरोध करने पर उनके साथ बंदूक के बट से मारपीट भी की गई. शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. जांच के लिए एएसपी विकास कुमार, एएसआई दीपक (एमएसटीयू), एएसआई प्रमोद, एएसआई सुधीर कुमार, एएसआई वेद प्रकाश (पीएस फर्श बाजार), एएसआई अमित (पीएस फर्श बाजार), हेड कॉन्स्टेबल अनुज कुमार, राजीव कुमार, अंकुर, हरकेश, सिद्धार्थ, राजेश, सर्वेश, विजय, एचसी जगमोहन, मनोज (एमएसटीयू), कांस्टेबल सनी, विक्टर, कुलदीप को शामिल करते हुए टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें: AATS की टीम ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, हरियाणा से लाई 2500 क्वॉर्टर शराब जब्त

इस टीम ने घटना स्थल पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच की और प्रवेश और निकास मार्ग के फुटेज प्राप्त किए. उसका विश्लेषण किया गया. सीसीटीवी विश्लेषण, सीडीआर विश्लेषण और स्थानीय खुफिया और तकनीकी विश्लेषण की मदद से आरोपी राहुल वर्मा और आकाश को गिरफ्तार किया गया. इनसे लगातार पूछताछ पर खुलासा हुआ कि डकैती के इस मामले में कई और लोग शामिल हैं, जिसके बाद कई अंतरराज्यीय छापों के बाद उत्तर प्रदेश के अमरोहा से नाजिम, दिल्ली के ब्रह्मपुरी से अंसार, यूपी के गाजियाबाद से रिहान को भी गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों से लगातार पूछताछ में पता चला है कि अंसार, नाजिम और रिहान ने डकैती की योजना बनाई थी और राहुल और आकाश सहित 9 लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया. सभी आरोपियों के बीच लूट की राशि वितरित की गई. आरोपीयों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से शिकायतकर्ता की रेकी कर रहे थे. उन्होंने 26/01/23 से पहले शिकायतकर्ता के साथ डकैती करने की भी योजना बनाई, लेकिन उन्होंने इसे छोड़ दिया. लेकिन आरोपी व्यक्तियों ने हार नहीं मानी और उन्होंने फिर से 29/01/2023 को अपनी योजना को अंजाम देने का फैसला किया. इस बार आरोपियों ने एक फुल प्रूफ प्लान बनाया जिसमें हथियार, 4 मोटरसाइकिल और नौ लोग शामिल थे. सभी 9 व्यक्तियों को अलग-अलग कार्य सौंपे गए थे. बहरहाल पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: द्वारकाः नेशनल महिला कबड्डी प्लेयर ने कोच पर लगाया रेप का आरोप, आरोपी फरार

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.