ETV Bharat / state

RGSS: हरेसमेंट के आरोपी डॉक्टर को लीव विथ फुल पे पर भेजने से कर्मचारियों में नाराजगी - आरजीएसएस के डॉक्टरों में आक्रोश

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने अपने मेडिकल सुपरिटेंडेंट को कंपलसरी लीव पर भेज दिया है. उन्हें लीव विद फुल के साथ भेजा गया है. इसको लेकर अन्य स्टाफ में आक्रोश है.

Rajiv Gandhi Super Specialty Hospital
राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 2:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सबसे सफल कोविड डेडीकेटेड अस्पताल राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने अपने मेडिकल सुपरिटेंडेंट रिटायर्ड कर्नल डॉ. एचसी शर्मा को कंपलसरी लीव पर भेज दिया है. लेकिन यह लीव उन्हें फुल पे के साथ दी गई है. इसे लेकर अस्पताल के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है.


अस्पताल में वायरल ऑडियो
अस्पताल की तरफ से जो आदेश निकाला गया है उसके अनुसार एमएस के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट की कई शिकायतें मिल रही थीं. वहीं इन दिनों अस्पताल में एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. 2.47 मिनट के इस ऑडियो में एक शख्स खुद को आर्मी वाला बताकर किसी काम के लिए कर्मचारी को फोन पर डांट रहा है. यह ऑडियो रिटायर्ड कर्नल डॉ. एचसी शर्मा का बताया जा रहा है. ऑडियो इतना खराब है कि हम उसे लगा भी नहीं सकते हैं.



लीव विथ पे पर कर्मचारियों को आपत्ति
बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन को डॉ. शर्मा के खिलाफ ऐसी ही कई शिकायतें मिली रह रहीं थीं. जिसके बाद विशाखा गाइडलाइन का हवाला देते तत्काल प्रभाव से कंपलसरी लीव पर भेजते हुए शिकायतों की जांच के लिए इंटरनल कमेटी के पास भेज दिया गया है. लेकिन डॉ. शर्मा को जो लीव दी गई है वो विथ फुल पे है. इस पर कर्मचारियों को आपत्ति है.

ये भी पढ़ें- पिता की प्रॉपर्टी को गिरवी रख लिया 2.5 करोड़ का लोन, बेटा-बहू गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के सबसे सफल कोविड डेडीकेटेड अस्पताल राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने अपने मेडिकल सुपरिटेंडेंट रिटायर्ड कर्नल डॉ. एचसी शर्मा को कंपलसरी लीव पर भेज दिया है. लेकिन यह लीव उन्हें फुल पे के साथ दी गई है. इसे लेकर अस्पताल के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है.


अस्पताल में वायरल ऑडियो
अस्पताल की तरफ से जो आदेश निकाला गया है उसके अनुसार एमएस के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट की कई शिकायतें मिल रही थीं. वहीं इन दिनों अस्पताल में एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. 2.47 मिनट के इस ऑडियो में एक शख्स खुद को आर्मी वाला बताकर किसी काम के लिए कर्मचारी को फोन पर डांट रहा है. यह ऑडियो रिटायर्ड कर्नल डॉ. एचसी शर्मा का बताया जा रहा है. ऑडियो इतना खराब है कि हम उसे लगा भी नहीं सकते हैं.



लीव विथ पे पर कर्मचारियों को आपत्ति
बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन को डॉ. शर्मा के खिलाफ ऐसी ही कई शिकायतें मिली रह रहीं थीं. जिसके बाद विशाखा गाइडलाइन का हवाला देते तत्काल प्रभाव से कंपलसरी लीव पर भेजते हुए शिकायतों की जांच के लिए इंटरनल कमेटी के पास भेज दिया गया है. लेकिन डॉ. शर्मा को जो लीव दी गई है वो विथ फुल पे है. इस पर कर्मचारियों को आपत्ति है.

ये भी पढ़ें- पिता की प्रॉपर्टी को गिरवी रख लिया 2.5 करोड़ का लोन, बेटा-बहू गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.