ETV Bharat / state

लक्ष्मी नगर में बदहाल है पब्लिक टॉयलेट, लोगों को हो रही परेशानी - पूर्वी दिल्ली पब्लिक टॉयलेट स्थिति खराब

पूर्वी दिल्ली का पॉश इलाका लक्ष्मी नगर में टाॅइलट के इक्यूपमेंट भी पूरी तरह टूटे पड़े हैं. वहीं पानी की कमी की वजह से विश्वकर्मा पार्क के बाहर बना टॉइलट काफी दिनों से बदहाल स्थिति में है.

laxmi nagar public toilet in bad condition
लक्ष्मी नगर में बदहाल है पब्लिक टॉयलेट
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 12:13 AM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली का पॉश इलाका लक्ष्मी नगर इन दिनों पब्लिक टॉयलेट की समस्या से काफी परेशान है. यहां जन सुविधा के लिए पब्लिक टॉयलेट तो है, लेकिन रखरखाव के आभाव में यह इतने बदहाल हो गए हैं कि इसका इस्तेमाल करना तो दूर, इसके पास से गुजरना भी मुश्किल हो गया है.

लक्ष्मी नगर में बदहाल है पब्लिक टॉयलेट
सफाई की व्यवस्था नदारद

लक्ष्मी नगर निवासी गोपाल चौहान ने बताया कि शकरपुर स्कूल ब्लॉक में डिस्पेंसरी बिल्डिंग के पास फुटपाथ पर बना यूरिनल काफी दिनों से बदहाल पड़ा है. इसकी वजह यह है कि इस टॉइलट की समय-समय पर सिफाई नहीं होती है. ऐसे में यहां से अक्सर बदबू उठती रहती है. स्थिति यह है कि इस यूरिनल के पास से हो कर गुजरने वाले लोगों को नाक पर कपड़ा रख कर गुजरना पड़ता है.

यही नहीं लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास डी-ब्लॉक गली नंबर 10 के बाहर लेडिज व जेंट्स टॉइलट बनाया गया था. लेकिन स्थिति यह है कि लेडिज टॉयलेट सीट ही टूटी पड़ी हुई है. इसमें कोई भी शौच के दौरान जख्मी हो सकता है. वहीं, घटिया निर्माण सामग्री से बने इस टॉइलट कम्पलैक्स की छत से प्लास्ट उखड़ने लगे हैं. वहीं टॉइलट में गंदगी से लोगों का बूरा हाल है और कई टोटियां व पानी की पाइप भी गायब हो चुका है.

समर सीबल है बंद

शकरपुर थाने के सामने कुछ दिनों पहले झुग्गी-बस्ती वालों की सुविधा के लिए लेडिज और जेंट्स का कंबाइड टॉइलट कंप्लैक्स बना था, जो अब यह बुरी तरह बदहाल हो गया है. इस टाॅइलट के बाहर लिखा हुआ है कि समर सीबल खराब होने के कारण यह बंद है. वहीं टॉइलट के अंदर देखने पर टॉइलट पता चलता है कि टॉइलट के गेट उखड़े पड़े हैं.

वहीं टाॅइलट के इक्यूपमेंट भी पूरी तरह टूटे पड़े हैं. वहीं पानी की कमी की वजह से विश्वकर्मा पार्क के बाहर बना टॉइलट काफी दिनों से बदहाल स्थिति में है. इस टॉइलट में लगे लोहे के पाइप और टोटियां लोगों ने चोरी कर ली है.

यह भी पढ़ेंः-स्वामी दयानन्द अस्पताल कर्मियों को मिलेगा एक महीने का वेतन

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली का पॉश इलाका लक्ष्मी नगर इन दिनों पब्लिक टॉयलेट की समस्या से काफी परेशान है. यहां जन सुविधा के लिए पब्लिक टॉयलेट तो है, लेकिन रखरखाव के आभाव में यह इतने बदहाल हो गए हैं कि इसका इस्तेमाल करना तो दूर, इसके पास से गुजरना भी मुश्किल हो गया है.

लक्ष्मी नगर में बदहाल है पब्लिक टॉयलेट
सफाई की व्यवस्था नदारद

लक्ष्मी नगर निवासी गोपाल चौहान ने बताया कि शकरपुर स्कूल ब्लॉक में डिस्पेंसरी बिल्डिंग के पास फुटपाथ पर बना यूरिनल काफी दिनों से बदहाल पड़ा है. इसकी वजह यह है कि इस टॉइलट की समय-समय पर सिफाई नहीं होती है. ऐसे में यहां से अक्सर बदबू उठती रहती है. स्थिति यह है कि इस यूरिनल के पास से हो कर गुजरने वाले लोगों को नाक पर कपड़ा रख कर गुजरना पड़ता है.

यही नहीं लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास डी-ब्लॉक गली नंबर 10 के बाहर लेडिज व जेंट्स टॉइलट बनाया गया था. लेकिन स्थिति यह है कि लेडिज टॉयलेट सीट ही टूटी पड़ी हुई है. इसमें कोई भी शौच के दौरान जख्मी हो सकता है. वहीं, घटिया निर्माण सामग्री से बने इस टॉइलट कम्पलैक्स की छत से प्लास्ट उखड़ने लगे हैं. वहीं टॉइलट में गंदगी से लोगों का बूरा हाल है और कई टोटियां व पानी की पाइप भी गायब हो चुका है.

समर सीबल है बंद

शकरपुर थाने के सामने कुछ दिनों पहले झुग्गी-बस्ती वालों की सुविधा के लिए लेडिज और जेंट्स का कंबाइड टॉइलट कंप्लैक्स बना था, जो अब यह बुरी तरह बदहाल हो गया है. इस टाॅइलट के बाहर लिखा हुआ है कि समर सीबल खराब होने के कारण यह बंद है. वहीं टॉइलट के अंदर देखने पर टॉइलट पता चलता है कि टॉइलट के गेट उखड़े पड़े हैं.

वहीं टाॅइलट के इक्यूपमेंट भी पूरी तरह टूटे पड़े हैं. वहीं पानी की कमी की वजह से विश्वकर्मा पार्क के बाहर बना टॉइलट काफी दिनों से बदहाल स्थिति में है. इस टॉइलट में लगे लोहे के पाइप और टोटियां लोगों ने चोरी कर ली है.

यह भी पढ़ेंः-स्वामी दयानन्द अस्पताल कर्मियों को मिलेगा एक महीने का वेतन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.