ETV Bharat / state

GTB अस्पताल में 20 गुना बढ़ेगी आइसीयू बेड की क्षमता- CM केजरीवाल

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 9:54 PM IST

दिल्ली में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने तीन सरकारी अस्पतालों में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने की बात कही हैं. अब जीटीबी अस्पताल में आईसीयू बेड की क्षमता 20 गुना बढ़ाई जाएगी.

kejriwal announced that icu bed will be increased 20 times in gtb hospital
जीटीबी अस्पताल में आईसीयू बेड की क्षमता 20 गुना बढ़ेगी

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ऑनलाइन प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तीन सरकारी अस्पतालों में बड़े पैमाने पर आईसीयू बेड लगाए जाएंगे. इनमे से एक अस्पताल पूर्वी दिल्ली में सबसे बड़े कोविड-19 अस्पतालों में से एक जीटीबी अस्पताल है. यहां पर आईसीयू बेड की क्षमता 20 गुना हो बढ़ाई जाएगी. फिलहाल, इस अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या 25 है.

जीटीबी अस्पताल में आईसीयू बेड की क्षमता 20 गुना बढ़ेगी
एक महीने में होंगे 522 आईसीयू बेड
जीटीबी अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या 25 थी. इसकी वजह से अक्सर जरूरतमंद मरीजों को इसकी सुविधा नहीं मिल पाती थी. कोरोना काल में बेड की संख्या को बढ़ाकर 38 कर दिया गया है. लेकिन राजधानी में जिस तरह से कोरोना मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में ये संख्या भी कम लगती है. इसलिए अब अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या को और बढ़ाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अगले दो दिन में इसकी संख्या 73 और करीब एक महीने में 522 हो जाएगी. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि इस इलाके में मरीजों को आईसीयू बेड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
500 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा
कोरोना में अब तक अनुभव के आधार पर यह देखा गया है कि गंभीर स्थिति में मरीजों को ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत पड़ती है. इसलिए अब अस्पताल ने इसकी तरफ भी ध्यान देना शुरू कर दिया है. अभी तक अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए ज्यादातर सिलेंडर पर ही निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन अब अस्पताल ने अपने 500 बेड को ऑक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ने की दिशा में भी काम शुरू कर दिया है.

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ऑनलाइन प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तीन सरकारी अस्पतालों में बड़े पैमाने पर आईसीयू बेड लगाए जाएंगे. इनमे से एक अस्पताल पूर्वी दिल्ली में सबसे बड़े कोविड-19 अस्पतालों में से एक जीटीबी अस्पताल है. यहां पर आईसीयू बेड की क्षमता 20 गुना हो बढ़ाई जाएगी. फिलहाल, इस अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या 25 है.

जीटीबी अस्पताल में आईसीयू बेड की क्षमता 20 गुना बढ़ेगी
एक महीने में होंगे 522 आईसीयू बेड
जीटीबी अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या 25 थी. इसकी वजह से अक्सर जरूरतमंद मरीजों को इसकी सुविधा नहीं मिल पाती थी. कोरोना काल में बेड की संख्या को बढ़ाकर 38 कर दिया गया है. लेकिन राजधानी में जिस तरह से कोरोना मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में ये संख्या भी कम लगती है. इसलिए अब अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या को और बढ़ाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अगले दो दिन में इसकी संख्या 73 और करीब एक महीने में 522 हो जाएगी. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि इस इलाके में मरीजों को आईसीयू बेड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
500 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा
कोरोना में अब तक अनुभव के आधार पर यह देखा गया है कि गंभीर स्थिति में मरीजों को ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत पड़ती है. इसलिए अब अस्पताल ने इसकी तरफ भी ध्यान देना शुरू कर दिया है. अभी तक अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए ज्यादातर सिलेंडर पर ही निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन अब अस्पताल ने अपने 500 बेड को ऑक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ने की दिशा में भी काम शुरू कर दिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.