ETV Bharat / state

अच्छी खबर! दिल्ली के पहले कोरोना संक्रमित डॉक्टर दंपति ने लगवाई वैक्सीन

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पहले दिल्लीवासी आगे कम आ रहे थे. अब इस संख्या में इजाफा हुआ है. इसी क्रम में दिल्ली में कोरोना से संक्रमित पहले डॉक्टर दंपति ने भी राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी (RGSSH) अस्पताल में टीका लगवाया.

first doctor couple of delhi get corona vaccinated at rgssh
पहले कोरोना संक्रमित डॉक्टर दंपत्ति ने लगवाई वैक्सीन
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 9:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीरे-धीरे गति पकड़ने लगी है. अब ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीनेशन के लिए आगे आने लगे हैं. ऐसे में दिल्ली में कोरोना से संक्रमित पहले डॉक्टर दंपति ने भी राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी(RGSSH) अस्पताल में टीका लगवाया.

पूरा परिवार हुआ था संक्रमित
दिलशाद गार्डन मोहल्ला क्लीनिक में कार्यरत 51 वर्षीय डॉ. गोपाल झा बताते हैं कि सऊदी अरब से लौटी एल पॉकेट में रहने वाली एक महिला के इलाज के दौरान संक्रमित हो गए थे. डॉ. झा ने बताया कि वे दिलशाद गार्डन के मोहल्ला क्लीनिक में लंबे समय से काम कर रहे हैं. चूंकि उनके क्लीनिक में हर तरह की बीमारियों से पीड़ित लोग आते हैं.

नतीजा आया उलट

ऐसे में वे संक्रमण से बचने के लिए शुरूआत से ही एहतियात बरत रहे थे, लेकिन एल पॉकेट में रहने वाली महिला के आरएमएल अस्पताल में हुए आरटीपीसीआर टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हे भी डीएम ऑफिस से जांच कराने का निर्देश आया क्योंकि महिला को देखने के बाद उन्होंने ही जांच की सलाह दी थी. उन्हें उम्मीद थी कि सब ठीक होगा, लेकिन नतीजा ठीक इससे उलट आया. उनके साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमित पाए गए.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में कोरोना की चपेट में आने वाले पहले डॉक्टर को मिली वैक्सीन

अब बताएंगे वैक्सीन के फायदे
डॉ. झा ने बताया कि ठीक होने के बाद वे भी क्लीनिक ज्वाइन करने से डर रहे थे, लेकिन मरीजों की स्थिति को देखते हुए उन्हें जल्द ही काम पर लौटना पड़ा. उन्होंने बताया कि ठीक होने के बाद भी उनके पास रोजाना 8-9 मरीज ऐसे आते थे, जिन्हें जांच के लिए भेजना पड़ता था. ऐसे में काम करना काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्हें खुशी है कि वह इस मुश्किल समय में भी एक मिसाल कायम कर पाए. उनका कहना है कि वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए वैक्सीन पर लोगों को भरोसा करना चाहिए. सरकार द्वरा पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन देने के लिए उन्होंने शुक्रिया अदा किया. वहीं, डॉ. अल्पना का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के बाद मरीजों को भी इसके फायदे बताएंगी और जब आम जनता के लिए वैक्सीनेशन की शुरूआत होगी, तो उन्हें लगवाने की सलाह भी देंगी.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीरे-धीरे गति पकड़ने लगी है. अब ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीनेशन के लिए आगे आने लगे हैं. ऐसे में दिल्ली में कोरोना से संक्रमित पहले डॉक्टर दंपति ने भी राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी(RGSSH) अस्पताल में टीका लगवाया.

पूरा परिवार हुआ था संक्रमित
दिलशाद गार्डन मोहल्ला क्लीनिक में कार्यरत 51 वर्षीय डॉ. गोपाल झा बताते हैं कि सऊदी अरब से लौटी एल पॉकेट में रहने वाली एक महिला के इलाज के दौरान संक्रमित हो गए थे. डॉ. झा ने बताया कि वे दिलशाद गार्डन के मोहल्ला क्लीनिक में लंबे समय से काम कर रहे हैं. चूंकि उनके क्लीनिक में हर तरह की बीमारियों से पीड़ित लोग आते हैं.

नतीजा आया उलट

ऐसे में वे संक्रमण से बचने के लिए शुरूआत से ही एहतियात बरत रहे थे, लेकिन एल पॉकेट में रहने वाली महिला के आरएमएल अस्पताल में हुए आरटीपीसीआर टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हे भी डीएम ऑफिस से जांच कराने का निर्देश आया क्योंकि महिला को देखने के बाद उन्होंने ही जांच की सलाह दी थी. उन्हें उम्मीद थी कि सब ठीक होगा, लेकिन नतीजा ठीक इससे उलट आया. उनके साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमित पाए गए.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में कोरोना की चपेट में आने वाले पहले डॉक्टर को मिली वैक्सीन

अब बताएंगे वैक्सीन के फायदे
डॉ. झा ने बताया कि ठीक होने के बाद वे भी क्लीनिक ज्वाइन करने से डर रहे थे, लेकिन मरीजों की स्थिति को देखते हुए उन्हें जल्द ही काम पर लौटना पड़ा. उन्होंने बताया कि ठीक होने के बाद भी उनके पास रोजाना 8-9 मरीज ऐसे आते थे, जिन्हें जांच के लिए भेजना पड़ता था. ऐसे में काम करना काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्हें खुशी है कि वह इस मुश्किल समय में भी एक मिसाल कायम कर पाए. उनका कहना है कि वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए वैक्सीन पर लोगों को भरोसा करना चाहिए. सरकार द्वरा पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन देने के लिए उन्होंने शुक्रिया अदा किया. वहीं, डॉ. अल्पना का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के बाद मरीजों को भी इसके फायदे बताएंगी और जब आम जनता के लिए वैक्सीनेशन की शुरूआत होगी, तो उन्हें लगवाने की सलाह भी देंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.