नई दिल्लीः इस साल हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पिछड़ते रैंकिंग को देखते हुए ईडीएमसी ने अभी से ही सुधार करना शुरू कर दिया है. इसके तहत दिलशाद कॉलोनी वार्ड में निगम पार्षद ने लोगों में डस्टबिन का वितरण किया.
लोगों को डस्टबिन बांटने के साथ ही निगम पार्षद ने उन्हें शपथ भी दिलाई कि अब वे कूड़े को खुले में फेंकने के बजाय, डस्टबिन में डाल कर नगर निगम की कूड़ा उठने वाली गाड़ी में ही डालेंगे. निगम पार्षद बताती हैं कि कचरा लोगों में जागरूकता के आभाव की वजह से फैलता है.
ईडीएमसी का सबसे स्वच्छ वार्ड बनाना है लक्ष्य
अक्सर लोगों के पास बहाना होता है कि उन्हें पास में डस्टबिन नहीं मिलता, इसलिए वे आने वाले दिनों में भी डस्टबिन वितरण का कार्य जारी रखने वाली हैं. उनका लक्ष्य है कि वे इस वार्ड को ईडीएमसी का सबसे स्वच्छ वार्ड बनाएं.