ETV Bharat / state

दिलशाद कॉलोनी वार्ड में निगम पार्षद इंदिरा झा ने बांटे डस्टबिन

पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा देने और जनता को जागरूक करने के लिए दिलशाद कॉलोनी वार्ड की निगम पार्षद इंदिरा झा ने स्थानीय लोगों में डस्टबिन का वितरण किया.

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 1:34 AM IST

dustbin distribution in dilshad colony ward_vis_dlc10034
दिलशाद कॉलोनी डस्टबिन

नई दिल्लीः इस साल हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पिछड़ते रैंकिंग को देखते हुए ईडीएमसी ने अभी से ही सुधार करना शुरू कर दिया है. इसके तहत दिलशाद कॉलोनी वार्ड में निगम पार्षद ने लोगों में डस्टबिन का वितरण किया.

निगम पार्षद इंदिरा झा ने बांटे डस्टबिन

लोगों को डस्टबिन बांटने के साथ ही निगम पार्षद ने उन्हें शपथ भी दिलाई कि अब वे कूड़े को खुले में फेंकने के बजाय, डस्टबिन में डाल कर नगर निगम की कूड़ा उठने वाली गाड़ी में ही डालेंगे. निगम पार्षद बताती हैं कि कचरा लोगों में जागरूकता के आभाव की वजह से फैलता है.

ईडीएमसी का सबसे स्वच्छ वार्ड बनाना है लक्ष्य

अक्सर लोगों के पास बहाना होता है कि उन्हें पास में डस्टबिन नहीं मिलता, इसलिए वे आने वाले दिनों में भी डस्टबिन वितरण का कार्य जारी रखने वाली हैं. उनका लक्ष्य है कि वे इस वार्ड को ईडीएमसी का सबसे स्वच्छ वार्ड बनाएं.

नई दिल्लीः इस साल हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पिछड़ते रैंकिंग को देखते हुए ईडीएमसी ने अभी से ही सुधार करना शुरू कर दिया है. इसके तहत दिलशाद कॉलोनी वार्ड में निगम पार्षद ने लोगों में डस्टबिन का वितरण किया.

निगम पार्षद इंदिरा झा ने बांटे डस्टबिन

लोगों को डस्टबिन बांटने के साथ ही निगम पार्षद ने उन्हें शपथ भी दिलाई कि अब वे कूड़े को खुले में फेंकने के बजाय, डस्टबिन में डाल कर नगर निगम की कूड़ा उठने वाली गाड़ी में ही डालेंगे. निगम पार्षद बताती हैं कि कचरा लोगों में जागरूकता के आभाव की वजह से फैलता है.

ईडीएमसी का सबसे स्वच्छ वार्ड बनाना है लक्ष्य

अक्सर लोगों के पास बहाना होता है कि उन्हें पास में डस्टबिन नहीं मिलता, इसलिए वे आने वाले दिनों में भी डस्टबिन वितरण का कार्य जारी रखने वाली हैं. उनका लक्ष्य है कि वे इस वार्ड को ईडीएमसी का सबसे स्वच्छ वार्ड बनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.