नई दिल्लीः कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने जहां सामान्य लोगों के काम-धंधे बंद करा दिए, वहीं कुछ सरकारी संस्थाओं के लिए यह फायदेमंद भी साबित हुआ. शाहदरा स्थित दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) की पूर्वी दिल्ली केंपस ने इस लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए अपने लाइब्रेरी को अपग्रेड कर लिया है.
किताबों से लेकर सॉफ्टवेयर तक सब है मौजूद
कैम्पस ने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए लाइब्रेरी के लिए खूब किताबें बटोरीं. वहीं नए-नए सॉफ्टवेयर भी ढूंढ लाए, ताकि छात्रों को विषय से संबंधित किसी भी चीज के लिए परेशान ना होना पड़े. असिस्टेंट रजिस्ट्रार रेणु बताती हैं कि लॉकडाउन के दौरान भी छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं होने दी गई.
हो रही है प्लेसमेंट की तैयारी
असिस्टेंट रजिस्ट्रार रेणु ने बताया कि फैकल्टीज के द्वारा लगातार ऑनलाइन क्लास चलाए गए और छात्रों को स्टडी मैटेरियल भी दिया गया. उनका कहना है कि आने वाले प्लेसमेंट के लिए भी छात्रों को जरूरी सूचनाएं प्रेषित कर दी गई है. वहीं कैम्पस ने प्लेसमेंट के लिए एक खूबसूरत ऑडिटोरियम भी तैयार किया गया है.