नई दिल्ली: देशभर में आज रात से पेट्रोल और डीजल में लगभग 2 रुपये का इजाफा होने जा रहा है. बजट पेश होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल में 1-1 रुपये सेस और एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का आदेश दिया है. इसी का प्रभाव है कि लोग अब अपने ऊपर पड़ने वाले इस अतिरिक्त बोझ से परेशान हो रहे हैं.
बढ़ी समस्या
एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करने वाले श्यामप्रसाद कहते हैं कि 2 रुपये की कीमत भी महीने में उनके ऊपर 80 से 100 रुपये तक का अतिरिक्त बोझ डाल देगी. पहले ही महंगाई बहुत है. ऐसे में दाम बढ़ने से उनके जैसे लोगों की परेशानी और बढ़ने वाली है.
एक अस्पताल में हेल्पर की नौकरी करने वाले सोनू कहते हैं कि उन्हें महीने में महज 11 से 12 हजार रुपये तनख्वाह मिलती है. वो रोजाना नांगलोई से झंडेवालान तक अपनी बाइक से सफर करते हैं. पहले ही उन्हें पेट्रोल की कीमतों से परेशानी थी लेकिन अब उनपर और अतिरिक्त बोझा पड़ने वाला है. सोनू कहते हैं कि वो सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और ऐसे में इन्हीं कीमतों में बाइक चलाने को मजबूर हैं.
आम जनता का बिगड़ेगा बजट
पेट्रोल पंप मालिक प्रवीण बग्गा बताते हैं कि पिछले महीनों में लोगों को पेट्रोल-डीजल पर कुछ पैसों की बढ़ोतरी और कमी की आदत सी हो गई थी. हालांकि पहली बार एकदम से 2 रुपये का इजाफा हुआ हैं. प्रवीण कहते हैं कि ये कीमतें लोगों का बजट तो जरूर बिगाड़ेगी लेकिन अब भी जो लोग 200 का पेट्रोल डलवाते हैं वो 200 का ही डलवाएंगे.