दिल्ली: कोरोना मृतकों की मृत्यु दर में आई कमी, जाने नया आंकड़ा
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 83 हजार के पार पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2889 नए मामले आए और इस दौारन 65 लोगों की जान चली गई. लेकिन इस बीत दिल्ली से ही राहत की खबर आई है. जंहा मरने वालों के आंकड़े में कमी आई है.
दिल्ली में कोरोना मृतकों के मृत्यु दर में आई कमी
By
Published : Jun 28, 2020, 10:57 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली के तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना मरीजों के बीच अच्छी खबर भी आ रही है. दिल्ली में ठीक होने वाले मरीजों के दर में सुधार के बाद कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों के दर में कमी आई है. एक समय यह दर 3.9 फीसदी हो गई थी, जो अब घटकर 3.2 फीसदी रह गई है.
दिल्ली में कोरोना मृतकों के मृत्यु दर में आई कमी
10 दिन में मृत्यु दर में आई कमी
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक यहां 77240 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 2492 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हिसाब से मृत्यु दर अब 3.2 फीसदी है. 19 जून को कुल 53116 मरीज थे और 2035 लोगों की मौत हो चुकी थी, तब मृत्यु दर 3.9 फीसदी थी. बीते एक सप्ताह में कोरोना से मरने वाले की दर कम हुई है. अब जिस हिसाब से मरीज बढ़ रहे हैं, उसके मुकाबले कम लोगों की ही मौत हो रही है. बीते एक सप्ताह में रोज 60 लोगों की मौत हुई है. पहले यह आंकड़ा 65 का था. वहीं, टॉप पांच राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा मृत्यु दर गुजरात की है और सबसे कम तमिलनाडु की है.
ऐसे घटी मृत्यु दर
तारीख
मामले
मृत्यु दर
प्रतिशत
19 जून
53116
2035
3.9
20 जून
56746
2112
3.8
21 जून
59746
2175
3.6
22 जून
62655
2233
3.6
23 जून
66602
2301
3.5
24 जून
70390
2365
3.4
25 जून
73780
2429
3.3
26 जून
77240
2492
3.2
नई दिल्ली: दिल्ली के तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना मरीजों के बीच अच्छी खबर भी आ रही है. दिल्ली में ठीक होने वाले मरीजों के दर में सुधार के बाद कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों के दर में कमी आई है. एक समय यह दर 3.9 फीसदी हो गई थी, जो अब घटकर 3.2 फीसदी रह गई है.
दिल्ली में कोरोना मृतकों के मृत्यु दर में आई कमी
10 दिन में मृत्यु दर में आई कमी
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक यहां 77240 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 2492 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हिसाब से मृत्यु दर अब 3.2 फीसदी है. 19 जून को कुल 53116 मरीज थे और 2035 लोगों की मौत हो चुकी थी, तब मृत्यु दर 3.9 फीसदी थी. बीते एक सप्ताह में कोरोना से मरने वाले की दर कम हुई है. अब जिस हिसाब से मरीज बढ़ रहे हैं, उसके मुकाबले कम लोगों की ही मौत हो रही है. बीते एक सप्ताह में रोज 60 लोगों की मौत हुई है. पहले यह आंकड़ा 65 का था. वहीं, टॉप पांच राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा मृत्यु दर गुजरात की है और सबसे कम तमिलनाडु की है.