ETV Bharat / state

बिजली बिल और बैंक ब्याज में व्यापारियों को मिले छूट- गुरचरण सिंह राजू

देश में तीन महीने से लागू लॉकडाउन के कारण व्यापारियों का काम ठप हो गया है. इसको देखते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के शाहदरा जिलाध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू ने दिल्ली सरकार से छोटे व्यापारियों को बिजली के बिल और बैंक के ब्याज में छूट देने की मांग की है.

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 4:39 PM IST

congress demand to give relief to businessman in electricity bill and bank interest in delhi
कांग्रेस ने की व्यापारियों को खास छूट देने की मांग

नई दिल्ली: तीन महीने से देश में लागू लॉकडाउन से आम जनता तो परेशान है. वहीं इसका ज्यादा प्रभाव व्यापारी वर्ग के लोगों पर पड़ा है. जिसे देखते हुए अब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के शाहदरा जिलाध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू ने सरकार से व्यापारियों को कुछ खास छूट देने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में सरकार को मिलने वाले टैक्स में भारी कमी आ जाएगी.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने की व्यापारियों को खास छूट देने की मांग
'बिजली बिल और बैंक के ब्याज में छूट'

लॉकडाउन की वजह से दिल्ली के व्यापारियों खास कर छोटे व्यापारियों की कमर टूट गई है. एक तो पहले ही व्यापार ठप पड़ा हुआ है और आगे भी क्या व्यापारियों का काम पटरी पर आएगा, इसका भी कोई अंदाजा लगाया नहीं जा सकता. वहीं दूसरी तरफ खर्चे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हद तो ये है कि अब बंद पड़ी फैक्ट्रियों में भी बिजली का बिल आने लगा हैं और बैंकों का ब्याज भी बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के शाहदरा जिलाध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू ने दिल्ली सरकार से छोटे व्यापारियों को बिजली के बिल और बैंक के ब्याज में छूट देने की मांग की है.



'घट जाएगा टैक्स कलेक्शन'

गुरचरण सिंह राजू का कहना है कि सरकार ने अगर जल्द ही व्यापारियों को राहत देने का काम नहीं किया तो आने वाले दिनों में सरकार का टैक्स कलेक्शन घट जाएगा. क्योंकि सरकार को ज्यादातर टैक्स व्यापारियों से ही मिलता है. लेकिन जब व्यापार ही नहीं चलेगा तो व्यापारी भी कहां से टैक्स भर पाएंगे और जब व्यापारी टैक्स नहीं देंगे तो फिर सरकार कैसे चलेगी. इसे देखते हुए सरकार को जल्द ही व्यापारियों के हित में बड़ा फैसला लेना चाहिए.


नई दिल्ली: तीन महीने से देश में लागू लॉकडाउन से आम जनता तो परेशान है. वहीं इसका ज्यादा प्रभाव व्यापारी वर्ग के लोगों पर पड़ा है. जिसे देखते हुए अब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के शाहदरा जिलाध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू ने सरकार से व्यापारियों को कुछ खास छूट देने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में सरकार को मिलने वाले टैक्स में भारी कमी आ जाएगी.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने की व्यापारियों को खास छूट देने की मांग
'बिजली बिल और बैंक के ब्याज में छूट'

लॉकडाउन की वजह से दिल्ली के व्यापारियों खास कर छोटे व्यापारियों की कमर टूट गई है. एक तो पहले ही व्यापार ठप पड़ा हुआ है और आगे भी क्या व्यापारियों का काम पटरी पर आएगा, इसका भी कोई अंदाजा लगाया नहीं जा सकता. वहीं दूसरी तरफ खर्चे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हद तो ये है कि अब बंद पड़ी फैक्ट्रियों में भी बिजली का बिल आने लगा हैं और बैंकों का ब्याज भी बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के शाहदरा जिलाध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू ने दिल्ली सरकार से छोटे व्यापारियों को बिजली के बिल और बैंक के ब्याज में छूट देने की मांग की है.



'घट जाएगा टैक्स कलेक्शन'

गुरचरण सिंह राजू का कहना है कि सरकार ने अगर जल्द ही व्यापारियों को राहत देने का काम नहीं किया तो आने वाले दिनों में सरकार का टैक्स कलेक्शन घट जाएगा. क्योंकि सरकार को ज्यादातर टैक्स व्यापारियों से ही मिलता है. लेकिन जब व्यापार ही नहीं चलेगा तो व्यापारी भी कहां से टैक्स भर पाएंगे और जब व्यापारी टैक्स नहीं देंगे तो फिर सरकार कैसे चलेगी. इसे देखते हुए सरकार को जल्द ही व्यापारियों के हित में बड़ा फैसला लेना चाहिए.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.