ETV Bharat / state

दिल्ली के बोंटा पार्क में युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर - युवक पर धारदार हथियार से हमला

दिल्ली के बोंटा पार्क में युवक को बुलाकर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. युवक को मरा समझकर आरोपियों ने उसे झाड़ी में फेंक दिया और फरार हो गये. फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है.

Youth found injured in Bonta Park Delhi
Youth found injured in Bonta Park Delhi
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 4:54 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन्स थाना इलाके के बोंटा पार्क में युवक को बुलाकर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने घायल युवक को मरा हुआ समझकर झाड़ियों में फेंककर भाग गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों और घायल के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सिविल लाइन्स थाना इलाके में बोंटा पार्क में युवक घायल अवस्था में मिला, जिसकी जानकारी लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो घायल बुरी तरह से खून से लहूलुहान जमीन पर पड़ा था. घायल के गले से और हाथ से खून बह रहा था, जिसको पुलिस ने इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में पहुंचाया. घायल से पूछताछ के बाद घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई. घायल युवक का इलाज एलएनजेपी हॉस्पिटल में चल रहा है.

घायल युवक का नाम गौतम चौधरी है जो बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है. फिलहाल अपने परिवार के साथ नरेला इलाके में रहता है और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है. वह 9 फरवरी गुरुवार को दिल्ली पहुंचा था और अगली सुबह 10 फरवरी को घायल हालत में बोंटा पार्क में पुलिस को पड़ा मिला.

वहीं परिजनों का कहना है कि युवक एक लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था लेकिन लड़की मना कर रही थी. 10 फरवरी को सुबह लड़की ने उसे सिविल लाइन्स के बोंटा पार्क में मिलने के लिए बुलाया, जहां पहले से ही लड़की के साथ कुछ लोग मौजूद थे. उन्होंने उसके साथ मारपीट की और युवक के गले और हाथ पर धारदार हथियार से वार कर दिया. हमलावर घायल को मरा हुआ समझकर झाड़ियों में फेंककर चले गए. घटना की सूचना पार्क में आये लोगों से पुलिस को मिली. पुलिस टीम ने घायल गौतम चौधरी को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

परिजनों ने बताया कि युवक अब खतरे से बाहर है, लेकिन भविष्य में कभी बोल नहीं सकता है. गले की नस कटने के कारण उसकी आवाज चली गई है. गौतम चौधरी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है. उसने गले में सोने की चेन और हाथ में ब्रेसलेट में पहना हुआ था. अस्पताल पहुंचने पर भाई के पास से वो भी गायब थे. पुलिस टीम ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: महरौली में DDA का अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन जारी, लोगों ने लगाए डीडीए गो बैक के नारे

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन्स थाना इलाके के बोंटा पार्क में युवक को बुलाकर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने घायल युवक को मरा हुआ समझकर झाड़ियों में फेंककर भाग गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों और घायल के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सिविल लाइन्स थाना इलाके में बोंटा पार्क में युवक घायल अवस्था में मिला, जिसकी जानकारी लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो घायल बुरी तरह से खून से लहूलुहान जमीन पर पड़ा था. घायल के गले से और हाथ से खून बह रहा था, जिसको पुलिस ने इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में पहुंचाया. घायल से पूछताछ के बाद घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई. घायल युवक का इलाज एलएनजेपी हॉस्पिटल में चल रहा है.

घायल युवक का नाम गौतम चौधरी है जो बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है. फिलहाल अपने परिवार के साथ नरेला इलाके में रहता है और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है. वह 9 फरवरी गुरुवार को दिल्ली पहुंचा था और अगली सुबह 10 फरवरी को घायल हालत में बोंटा पार्क में पुलिस को पड़ा मिला.

वहीं परिजनों का कहना है कि युवक एक लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था लेकिन लड़की मना कर रही थी. 10 फरवरी को सुबह लड़की ने उसे सिविल लाइन्स के बोंटा पार्क में मिलने के लिए बुलाया, जहां पहले से ही लड़की के साथ कुछ लोग मौजूद थे. उन्होंने उसके साथ मारपीट की और युवक के गले और हाथ पर धारदार हथियार से वार कर दिया. हमलावर घायल को मरा हुआ समझकर झाड़ियों में फेंककर चले गए. घटना की सूचना पार्क में आये लोगों से पुलिस को मिली. पुलिस टीम ने घायल गौतम चौधरी को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

परिजनों ने बताया कि युवक अब खतरे से बाहर है, लेकिन भविष्य में कभी बोल नहीं सकता है. गले की नस कटने के कारण उसकी आवाज चली गई है. गौतम चौधरी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है. उसने गले में सोने की चेन और हाथ में ब्रेसलेट में पहना हुआ था. अस्पताल पहुंचने पर भाई के पास से वो भी गायब थे. पुलिस टीम ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: महरौली में DDA का अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन जारी, लोगों ने लगाए डीडीए गो बैक के नारे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.