नई दिल्ली : दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना इलाके में सड़क पर संदिग्ध हालात में लावारिश शव मिला. पुलिस ने मामले की पड़ताल तो पता चला कि उसकी पीट पीटकर हत्या की बात सामने आई. मृतक की पहचान 19 साल के इजहार के तौर पर हुई है जो सराय रोहिल्ला इलाके का ही रहने वाला है. मृतक के शरीर पर चोट के निशाने मिले हैं. पुलिस ने बताया कि मृतक एक फैक्ट्री में चोरी करने के लिए घुसा था. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने चोरी करने के आरोप में युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों की पड़ताल के लिए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. murder in Sarai rohilla Delhi
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 19 वर्षीय इज़हार के रूप में हुई है. वह सराय रोहिल्ला इलाके की टेंट वाली मस्जिद शहजादा बाग इलाके का रहने वाला है. उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, शुरुआती जांच में पता चला कि ओल्ड रोहतक रोड शहजादा बाग स्थित एक फैक्ट्री में सुबह करीब 4:00 बजे चोरी करने के लिए घुसा. चोरी शक में फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. इसके बाद आरोपी की मौत हो गई, लोगों ने फैक्ट्री से शव को बाहर फेंक दिया. जो काफी देर तक सड़क पर संदिग्ध हालात में लावारिस पड़ा रहा, जिसकी सूचना सराय रोहिल्ला थाना पुलिस को दी गई.
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया. मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप