ETV Bharat / state

मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

दिल्ली के आदर्श नगर में मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर एक शख्स की चोर समझ कर जबरदस्त पिटाई कर दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 1:24 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक शख्स की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आदर्श नगर इलाके में मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर काम चल रहा था, जहां कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले में कार्रवाई करते हुए आदर्श नगर थाना पुलिस ने मेट्रो साइट पर काम करने वाले एक गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तरी पश्चिमी जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि बुधवार शाम करीब 6 बजे पुलिस को दीपचंद बंधु अस्पताल से जानकारी मिली. अस्पताल में एक युवक को भर्ती कराया गया है, जिसकी मौत हो चुकी है और उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं. पुलिस टीम मौके पर पहुंची, मृतक की पहचान आजादपुर निवासी सूरज (26) के रूप में हुई. मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान थे, पुलिस टीम को आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक सूरज नशे का आदी था. 5 दिसंबर की रात बड़ा बाग इलाके में उस जगह की ओर गया था, जहां मेट्रो साइट पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूरज सुबह जख्मी हालत में जीटी के रोड के पास पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सूरज के परिजनों को दी. परिजन उसे अपने साथ घर ले आए और हालत ज्यादा बिगड़ने पर सूरज ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: नशे में धुत फॉर्च्यूनर चालक ने डिलीवरी ब्वॉय को कुचला, हुई मौत

आदर्श नगर थाना पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मेट्रो साइट पर काम करने वाले गार्ड दयानंद को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम सुरक्षा गार्ड से पूछताछ कर रही है कि इस मामले में और कितने लोग उसके साथ थे, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक शख्स की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आदर्श नगर इलाके में मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर काम चल रहा था, जहां कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले में कार्रवाई करते हुए आदर्श नगर थाना पुलिस ने मेट्रो साइट पर काम करने वाले एक गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तरी पश्चिमी जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि बुधवार शाम करीब 6 बजे पुलिस को दीपचंद बंधु अस्पताल से जानकारी मिली. अस्पताल में एक युवक को भर्ती कराया गया है, जिसकी मौत हो चुकी है और उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं. पुलिस टीम मौके पर पहुंची, मृतक की पहचान आजादपुर निवासी सूरज (26) के रूप में हुई. मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान थे, पुलिस टीम को आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक सूरज नशे का आदी था. 5 दिसंबर की रात बड़ा बाग इलाके में उस जगह की ओर गया था, जहां मेट्रो साइट पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूरज सुबह जख्मी हालत में जीटी के रोड के पास पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सूरज के परिजनों को दी. परिजन उसे अपने साथ घर ले आए और हालत ज्यादा बिगड़ने पर सूरज ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: नशे में धुत फॉर्च्यूनर चालक ने डिलीवरी ब्वॉय को कुचला, हुई मौत

आदर्श नगर थाना पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मेट्रो साइट पर काम करने वाले गार्ड दयानंद को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम सुरक्षा गार्ड से पूछताछ कर रही है कि इस मामले में और कितने लोग उसके साथ थे, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.