ETV Bharat / state

Crime in Delhi: स्कूटी गिरने पर हुए विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या, भाई के सिर पर मारी बोतल - बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके

राजधानी दिल्ली के अलग अलग इलाकों में मामूली से विवाद में लोग एक दूसरे की जान तक लेने पर आमादा हो जाते हैं. बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके के मंगोलपुरी में ऐसे ही एक मामले ने लोगों में दहशत का माहौल बना दिया. बाहरी दिल्ली के राजपार्क इलाके में स्कूटी फिसलने पर हुए विवाद में तीन से चार आरोपियों ने एक युवक की हत्या कर दी.

delhi news
युवक की चाकू गोदकर हत्या
author img

By

Published : May 21, 2023, 4:23 PM IST

युवक की चाकू गोदकर हत्या

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंगोलपुरी में स्कूटी गिरने पर हुए विवाद में एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी फिसलने पर हुए विवाद में तीन से चार बदमाशों ने एक युवक की लात घूसों से बुरी तरह से पिटाई की उसके सिर में बीयर की बोतल फोड़ दी. इस विवाद में हरीश नाम के एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका एक दोस्त घायल हो गया.

मृतक घर में चार भाइयों में सबसे छोटा था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. हरीश यू ब्लॉक मंगोलपुरी इलाके में परिवार के साथ रहता था. उसने कुछ समय पहले ही डीयू से पढ़ाई छोड़ दी थी. फिलहाल वह मंगोलपुरी स्थित मॉल में नोकरी कर रहा था. उसके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बिती रात एक बर्थडे पार्टी में हरीश उर्फ पप्पू अपने चचेरे भाई के साथ गया था. जब वापिस आया तो जीजा अरुण को स्कूटी से उनको छोड़ने के लिए चला गया था. जीजा को छोड़कर जब दोनों घर वापिस आ रहे थे, तो आर ब्लॉक मंगोलपुरी में स्पीड ब्रेकर पर संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी समेत गिर गए. वहां मौजूद कुछ लोगों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. जिससे बहसबाजी के बीच आरोपियों ने पास ही खड़ी रेहड़ी से बोतलें उठाई और हरीश की पिटाई शुरू कर दी. जब हरीश उर्फ पप्पू ने उसे बचाने की कोशिश की तो सभी आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और आरोपी नीतीश ने हरीश उर्फ पप्पू पर चाकू से वार कर दिये.

ये भी पढ़ें : Delhi Crime: अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर पैसे ऐंठने वाले चार ठग गिरफ्तार

बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसएचओ ललित कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने वारदात की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के बाद और अपने लोकल इनपुट की मदद से नीतीश, राहुल और जतिन को उनके ठिकानों पर छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

युवक की चाकू गोदकर हत्या

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंगोलपुरी में स्कूटी गिरने पर हुए विवाद में एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी फिसलने पर हुए विवाद में तीन से चार बदमाशों ने एक युवक की लात घूसों से बुरी तरह से पिटाई की उसके सिर में बीयर की बोतल फोड़ दी. इस विवाद में हरीश नाम के एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका एक दोस्त घायल हो गया.

मृतक घर में चार भाइयों में सबसे छोटा था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. हरीश यू ब्लॉक मंगोलपुरी इलाके में परिवार के साथ रहता था. उसने कुछ समय पहले ही डीयू से पढ़ाई छोड़ दी थी. फिलहाल वह मंगोलपुरी स्थित मॉल में नोकरी कर रहा था. उसके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बिती रात एक बर्थडे पार्टी में हरीश उर्फ पप्पू अपने चचेरे भाई के साथ गया था. जब वापिस आया तो जीजा अरुण को स्कूटी से उनको छोड़ने के लिए चला गया था. जीजा को छोड़कर जब दोनों घर वापिस आ रहे थे, तो आर ब्लॉक मंगोलपुरी में स्पीड ब्रेकर पर संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी समेत गिर गए. वहां मौजूद कुछ लोगों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. जिससे बहसबाजी के बीच आरोपियों ने पास ही खड़ी रेहड़ी से बोतलें उठाई और हरीश की पिटाई शुरू कर दी. जब हरीश उर्फ पप्पू ने उसे बचाने की कोशिश की तो सभी आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और आरोपी नीतीश ने हरीश उर्फ पप्पू पर चाकू से वार कर दिये.

ये भी पढ़ें : Delhi Crime: अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर पैसे ऐंठने वाले चार ठग गिरफ्तार

बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसएचओ ललित कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने वारदात की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के बाद और अपने लोकल इनपुट की मदद से नीतीश, राहुल और जतिन को उनके ठिकानों पर छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.