ETV Bharat / state

Budget 2023: दिल्ली के बुराड़ी में बजट को लेकर किसानों ने क्या कहा ? जानिए

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज देश का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कृषि को बढ़ावा देने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड का गठन करने की बात कही. हालांकि, इस बजट को लेकर दिल्ली के बुराड़ी के किसानों का कहना कुछ अलग है. देखिए इस रिपोर्ट में...

dfd
dfd
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 4:45 PM IST

आम बजट पर किसानों ने व्यक्त की प्रतिक्रिया.

नई दिल्ली: आज देश का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इसमें किसानों के हित की बातें की गई, कृषि क्षेत्र में डिजिटल विकास पर जोर देने और स्टार्टअप के लिए नई कृषि नीति बनाने की बात कही गई. साथ ही किसानों को डिजिटल ट्रेनिंग देने और खेती के लिए विशेष फंड देने पर भी जोर दिया गया है. वहीं, किसानों को बागवानी योजनाओं के लिए 2200 सौ करोड़ रुपए और मोटे अनाज को एक बार फिर से उगाने के लिए सरकार जोर दे रही है. सरकार किसानों के लिए डिजिटल तकनीक से कृषि को बढ़ावा देने और एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड का गठन करने की बात कर रही है.

वहीं, दिल्ली में खेती करने वाले किसान इन सब बातों को हवा-हवाई बता रहे हैं. किसानों का कहना है कि बचपन से इस तरह के बजट देखते आ रहे हैं. उन्होंने कहा राजधानी में ज्यादातर छोटे किसान हैं, ये किसान एक से लेकर 5 एकड़ जमीन पर खेती करते हैं या फिर मजदूर किसान हैं. सरकार बड़े किसानों के हितों को ध्यान में रखकर बजट बनाती है. इनका कहना है कि छोटे किसान इस तरह की खेती नहीं कर सकते और ना ही इस तरह की डिजिटल ट्रेनिंग का उन्हें कोई लाभ मिलेगा. जहां सरकार किसानों के लिए हमेशा बड़ी-बड़ी बातें करती है और हर बार किसानों की सरकार के बजट को लेकर उम्मीदें होती हैं.

ये भी पढ़े: दिल्ली के लोधी रोड शमशान घाट पर हुआ शांति भूषण का अंतिम संस्कार, राष्ट्रपति ने जताया दुख

गौरतलब है कि सरकार इस बार किसानों के लिए कुछ राहत का पैकेज दी है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी छोटे किसानों के लिए बजट में कुछ खास नहीं है. किसानों का कहना है कि सरकार दिल्ली के किसानों को किसान नहीं मानती, इसलिए उन्हें सरकार की योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिलता है. बता दें, केंद्र सरकार देश के सभी किसानों को ध्यान में रखकर बजट तैयार करती है, लेकिन दिल्ली में दोनों ही सरकारों की राजनीति के कारण किसानों को इस तरह के बजट का खास फायदा नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़े: Budget 2023 : नई टैक्स व्यवस्था क्या होगी, आसान भाषा में समझें

ये भी पढ़े: Budget 2023: MSME के लिए 9,000 करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना

आम बजट पर किसानों ने व्यक्त की प्रतिक्रिया.

नई दिल्ली: आज देश का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इसमें किसानों के हित की बातें की गई, कृषि क्षेत्र में डिजिटल विकास पर जोर देने और स्टार्टअप के लिए नई कृषि नीति बनाने की बात कही गई. साथ ही किसानों को डिजिटल ट्रेनिंग देने और खेती के लिए विशेष फंड देने पर भी जोर दिया गया है. वहीं, किसानों को बागवानी योजनाओं के लिए 2200 सौ करोड़ रुपए और मोटे अनाज को एक बार फिर से उगाने के लिए सरकार जोर दे रही है. सरकार किसानों के लिए डिजिटल तकनीक से कृषि को बढ़ावा देने और एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड का गठन करने की बात कर रही है.

वहीं, दिल्ली में खेती करने वाले किसान इन सब बातों को हवा-हवाई बता रहे हैं. किसानों का कहना है कि बचपन से इस तरह के बजट देखते आ रहे हैं. उन्होंने कहा राजधानी में ज्यादातर छोटे किसान हैं, ये किसान एक से लेकर 5 एकड़ जमीन पर खेती करते हैं या फिर मजदूर किसान हैं. सरकार बड़े किसानों के हितों को ध्यान में रखकर बजट बनाती है. इनका कहना है कि छोटे किसान इस तरह की खेती नहीं कर सकते और ना ही इस तरह की डिजिटल ट्रेनिंग का उन्हें कोई लाभ मिलेगा. जहां सरकार किसानों के लिए हमेशा बड़ी-बड़ी बातें करती है और हर बार किसानों की सरकार के बजट को लेकर उम्मीदें होती हैं.

ये भी पढ़े: दिल्ली के लोधी रोड शमशान घाट पर हुआ शांति भूषण का अंतिम संस्कार, राष्ट्रपति ने जताया दुख

गौरतलब है कि सरकार इस बार किसानों के लिए कुछ राहत का पैकेज दी है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी छोटे किसानों के लिए बजट में कुछ खास नहीं है. किसानों का कहना है कि सरकार दिल्ली के किसानों को किसान नहीं मानती, इसलिए उन्हें सरकार की योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिलता है. बता दें, केंद्र सरकार देश के सभी किसानों को ध्यान में रखकर बजट तैयार करती है, लेकिन दिल्ली में दोनों ही सरकारों की राजनीति के कारण किसानों को इस तरह के बजट का खास फायदा नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़े: Budget 2023 : नई टैक्स व्यवस्था क्या होगी, आसान भाषा में समझें

ये भी पढ़े: Budget 2023: MSME के लिए 9,000 करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.