नई दिल्लीः किराड़ी विधानसभा स्थित वाई ब्लॉक के आदर्श एन्क्लेव में सड़क पर भीषण जलभराव हो गया है. आलम यह है कि यहां से लोग पैदल भी नहीं निकल सकते. पास में लगे ट्रांसफॉर्मर में भी पानी घुस गया है, जिसकी वजह से लोगों को डर सता रहा है कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए. वहीं स्थानीय पार्षद, विधायक और एमसीडी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है. वहीं साफ-सफाई नहीं होने के कारण पानी से बदबू भी आती है. लोगों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर में पानी घुस जाने के कारण हमेशा डर लगा रहता है कि पानी में कहीं करंट ना आ जाए. लोगों ने कहा कि यहां से मजबूरी में ही लोग गुजरते हैं, वहीं अधिकारी इस बात से अनजान हैं.
'राजनीति के कारण हो जनता को नुकसान'
स्थानीय नागरिक दयाराम चंदेला ने बताया कि यहां से गुजरने वाला नाला बनकर तैयार है, लेकिन पानी की निकासी नहीं है. जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दयाराम ने बताया कि दो पार्टी की राजनीति के कारण नुकसान लोगों को उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सभी को बैठकर इस मामले का हल निकालना चाहिए.
एक स्थानीय दुकानदार हेमंत कुमार ने भी इस बाबत ईटीवी भारत की टीम से बात की. उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर में पानी चले जाने के कारण कई बार कंप्लेंट किया है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. हेमंत कुमार ने मांग की है कि या तो यहां से पानी की समस्या को दूर किया जाए, या फिर ट्रांसफॉर्मर को हटा दिया जाए.