ETV Bharat / state

राहगीरों को निशाना बनाकर स्नैचिंग करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार

प्रशांत विहार थाना पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी राह चलते एक युवक से स्नैचिंग कर भागने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने इनका पीछा कर इन्हे दबोच लिया.

Etv Bharatg
Etv Bharatg
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 4:32 PM IST

नई दिल्ली: राहगीरों को निशाना बनाकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो कुख्यात लुटेरों को प्रशांत विहार थाना पुलिस ने पीछा कर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान राजापुर गांव रोहिणी निवासी मनोज और जगदीश के रूप में हुई. दोनों के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली गई है.

दरअसल, रोहिणी जिले में चोरी, झपटमारी और ऑटो लिफ्टिंग के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के मकसद से रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने ऑपरेशन पराक्रम का अभियान छेड़ रखा है. इस अभियान के तहत जिले के अंतर्गत आने वाले सभी थाना पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत, प्रशांत विहार थाना एसएचओ के नेतृत्व में बीते 12 अप्रैल को एएसआई सुनील दत्त और हैड कांस्टेबल घनश्याम रोहिणी सेक्टर 9 के रजापुर में पेट्रोलिंग कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें: Surender Matiala Murder: BJP नेता की हत्या का CCTV से खुलेगा राज, पुलिस ने खंगाले 100 से ज्यादा फुटेज

पेट्रोलिंग के दौरान उन्हें मदद के लिए एक लड़के की आवाज सुनाई दी. पुलिस टीम ने तुरंत अपनी सक्रियता दिखाते हुए उस दिशा में पहुंची और कुछ गलत होने की आशंका जताई. मौके पर पहुंचे पुलिस टीम को पीड़ित शख्स चिंटू ने बताया कि दो युवकों ने उसके गले से सोने की चेन छीन भागने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि पुलिस टीम ने भागने की कोशिश कर रहे दो युवकों को दबोच लिया. पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक सोने की चेन बरामद हुई. आरोपियों की पहचान मनोज कुमार और जगदीश के रूप में हुई. फिल्हाल अब दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेता बेच रहे थे नकली नमक, कंपनी की शिकायत पर केस दर्ज

नई दिल्ली: राहगीरों को निशाना बनाकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो कुख्यात लुटेरों को प्रशांत विहार थाना पुलिस ने पीछा कर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान राजापुर गांव रोहिणी निवासी मनोज और जगदीश के रूप में हुई. दोनों के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली गई है.

दरअसल, रोहिणी जिले में चोरी, झपटमारी और ऑटो लिफ्टिंग के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के मकसद से रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने ऑपरेशन पराक्रम का अभियान छेड़ रखा है. इस अभियान के तहत जिले के अंतर्गत आने वाले सभी थाना पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत, प्रशांत विहार थाना एसएचओ के नेतृत्व में बीते 12 अप्रैल को एएसआई सुनील दत्त और हैड कांस्टेबल घनश्याम रोहिणी सेक्टर 9 के रजापुर में पेट्रोलिंग कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें: Surender Matiala Murder: BJP नेता की हत्या का CCTV से खुलेगा राज, पुलिस ने खंगाले 100 से ज्यादा फुटेज

पेट्रोलिंग के दौरान उन्हें मदद के लिए एक लड़के की आवाज सुनाई दी. पुलिस टीम ने तुरंत अपनी सक्रियता दिखाते हुए उस दिशा में पहुंची और कुछ गलत होने की आशंका जताई. मौके पर पहुंचे पुलिस टीम को पीड़ित शख्स चिंटू ने बताया कि दो युवकों ने उसके गले से सोने की चेन छीन भागने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि पुलिस टीम ने भागने की कोशिश कर रहे दो युवकों को दबोच लिया. पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक सोने की चेन बरामद हुई. आरोपियों की पहचान मनोज कुमार और जगदीश के रूप में हुई. फिल्हाल अब दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेता बेच रहे थे नकली नमक, कंपनी की शिकायत पर केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.