नई दिल्ली: राजधानी में गणतंत्र दिवस से पहले शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहिणी जिले के दो अलग-अलग मामलों में थाना अमन विहार और थाना बुध विहार ने इलाके में अवैध गतिविधियों में शामिल दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इन शराब तस्करों के कब्जे से 184 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है.
दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू के मुताबिक क्षेत्र में जुआ और अवैध शराब सहित संगठित अपराध पर अंकुश लगाने और ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है. इसी कड़ी में बीते दिनों कॉन्स्टेबल आशीष एवं अन्य स्टाफ, अपने थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने हंसराज मॉडल स्कूल रमेश एन्क्लेव के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को अपने कंधे पर भारी प्लास्टिक बैग लादे हुए देखा. पुलिस टीम को देखकर उसने भागने का प्रयास किया लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. प्लास्टिक बैग के बारे में पूछने पर वह पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इसके बाद बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 98 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना अमन विहार में एक मामला दर्ज कर कथित मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें-एएटीएस ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, एक ऑटो और 20 कार्टन अवैध शराब जब्त
वहीं एक अन्य मामले में कॉन्स्टेबल भूपेंद्र अन्य कर्मचारियों के साथ बुध विहार थाना क्षेत्र में गश्त पर थे. इस दौरान उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका जो कंधे पर सफेद रंग का प्लास्टिक बैग लेकर गली नंबर 1 के पास मांगे राम पार्क की ओर ले जा रहा था. बैग के बारे में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद तलाशी लेने पर उसमें से 96 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई. इसपर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-40 कार्टून अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक कार बरामद