ETV Bharat / state

लग्जरी लाइफ जीने के लिए दिया था लूट की वारदात को अंजाम, पुलिस ने लखनऊ और माउंट आबू से दो को किया गिरफ्तार - delhi ncr news

दिल्ली पुलिस ने मंगोलपुरी में हुई 65 लाख की लूट का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को लखनऊ और माउंट आबू से गिरफ्तार किया है.

d
d
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 10:59 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी थाना इलाके में 65 लाख की सनसनीखेज लूट के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और 4500 किलोमीटर की दूरी तय कर लुटेरों को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम में से 56 लाख 34 हजार भी बरामद किया. इसके अलावा 1 सेकंड हैंड कार भी बरामद की है, जिसे आरोपियों ने लूट की रकम में से खरीदा था, साथ ही अपराध में शामिल एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक स्कूटी बरामद किया है.

दरअसल पीड़ित सोहबजीत सिंह ने बताया कि वो फील्ड वर्कर के रूप में काम करता है. जब वह ड्राइवर परवीन के साथ कंपनी के 65 लाख रुपये पुष्पांजलि एन्क्लेव में छोड़ने के लिए जा रहे थे, तभी अत्याधुनिक हथियारों से लैस दो हमलावर एक स्कूटी पर आए और उनसे कैश से भरा बैग लूट लिया और हवा में गोली चला कर फरार हो गए. 65 लाख रुपए की सनसनीखेज लूट की खबर दिल्ली पुलिस को मिली.

लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद आरोपियों की एक फुटेज पुलिस के सामने आई जो धुंधली थी. मुखबिरों से आरोपियो की पहचान रोहिणी के निवासी के रूप में हुई. जिनके लखनऊ, उत्तर प्रदेश और माउंट आबू, राजस्थान में होने की सूचना मिली. पुलिस की दो टीमें लखनऊ, यूपी और माउंट आबू, राजस्थान भेजी गईं. इसके बाद पुलिस टीम ने लखनऊ से एक आरोपी और माउंट आबू से दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान आरोपी की पहचान रणबीर दहिया के रूप में हुई, जबकि दूसरे आरोपी का नाम अंकुर मान बताया गया.

इसे भी पढ़ें: परिवार को बंधक बनाकर लूट को दिया अंजाम, पुलिस ने चारों आरोपियों को दबोचा

जिले के डीसीपी हरेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपियों ने लग्जरी लाइफ जीने की चाहत में लूट की वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन इनकी पहली वारदात ने ही इन्हें जेल पहुंचा दिया. फिल्हाल पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबादः कस्टमर बनकर मनी एक्सचेंज शॉप में घुसे बदमाश, 5 लाख की लूट को दिया अंजाम

नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी थाना इलाके में 65 लाख की सनसनीखेज लूट के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और 4500 किलोमीटर की दूरी तय कर लुटेरों को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम में से 56 लाख 34 हजार भी बरामद किया. इसके अलावा 1 सेकंड हैंड कार भी बरामद की है, जिसे आरोपियों ने लूट की रकम में से खरीदा था, साथ ही अपराध में शामिल एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक स्कूटी बरामद किया है.

दरअसल पीड़ित सोहबजीत सिंह ने बताया कि वो फील्ड वर्कर के रूप में काम करता है. जब वह ड्राइवर परवीन के साथ कंपनी के 65 लाख रुपये पुष्पांजलि एन्क्लेव में छोड़ने के लिए जा रहे थे, तभी अत्याधुनिक हथियारों से लैस दो हमलावर एक स्कूटी पर आए और उनसे कैश से भरा बैग लूट लिया और हवा में गोली चला कर फरार हो गए. 65 लाख रुपए की सनसनीखेज लूट की खबर दिल्ली पुलिस को मिली.

लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद आरोपियों की एक फुटेज पुलिस के सामने आई जो धुंधली थी. मुखबिरों से आरोपियो की पहचान रोहिणी के निवासी के रूप में हुई. जिनके लखनऊ, उत्तर प्रदेश और माउंट आबू, राजस्थान में होने की सूचना मिली. पुलिस की दो टीमें लखनऊ, यूपी और माउंट आबू, राजस्थान भेजी गईं. इसके बाद पुलिस टीम ने लखनऊ से एक आरोपी और माउंट आबू से दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान आरोपी की पहचान रणबीर दहिया के रूप में हुई, जबकि दूसरे आरोपी का नाम अंकुर मान बताया गया.

इसे भी पढ़ें: परिवार को बंधक बनाकर लूट को दिया अंजाम, पुलिस ने चारों आरोपियों को दबोचा

जिले के डीसीपी हरेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपियों ने लग्जरी लाइफ जीने की चाहत में लूट की वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन इनकी पहली वारदात ने ही इन्हें जेल पहुंचा दिया. फिल्हाल पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबादः कस्टमर बनकर मनी एक्सचेंज शॉप में घुसे बदमाश, 5 लाख की लूट को दिया अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.