नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी प्रमोदय खाखा को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी दंपत्ति को सोमवार को गिरफ्तार किया था. आरोपी के वकील उमा शंकर ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को प्रमोदय खाखा को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि, उनकी पत्नी को कल ही न्यायिक हिरासत में भेजा दिया था.
दिल्ली पुलिस ने आरोपी को शाम के समय पॉक्सो केस में अदालत में पेश किया था. वकील ने बताया कि पुलिस ने केस से संबंधित सभी नियमों का पालन किया है. कल दोबारा से उस पर विचार किया जाएगा. वहीं, जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस ने 13 अगस्त को माँ की शिकायत पर दिल्ली सरकार के अधिकारी पर मामला दर्ज किया था.
बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरा: भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के ऐसे करतूत सामने आ रही हैं जिससे दिल्ली शर्मसार हो रही है. कोई गैंगस्टर से संबध रखता है तो कोई मासूम का बलात्कार कर रहा है. कोई घोटाला कर रहा है तो कोई अपनी ही पत्नी को कुत्तों से कटवा रहा है. उन्होंने सवाल किया कि एक दिन भी असेंबली अटेंड नहीं करने वाला नरेश बलयान फरार हो गया है. क्या उसे शीशमहल में छुपाया गया है या फिर केजरीवाल के इशारे पर उनके अधिकारी, विधायक सब उसकी मदद कर रहे हैं.
यह है पूरा मामला: आरोपी प्रमोदय खाखा दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग का डिप्टी डायरेक्टर था. सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश के बाद उसे नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया. अधिकारी पर आरोप है कि वह नवंबर 2020 में अपने दोस्त की मौत के बाद उसकी नाबालिग बेटी को अपने घर ले आया. उसके बाद करीब दो महीनों तक उसने लड़की के साथ कई बार रेप किया. इस दौरान लड़की प्रेग्नेंट हो गई. पीड़ित ने आरोपी की पत्नी को पूरी बात बताई तो उसने दवाई मंगवाकर उसे खिला दी थी.
ये भी पढ़ें:
- Persistence of DWC: पीड़िता से मिलने पर अड़ीं स्वाति मालीवाल, अस्पताल में रातभर धरने पर बैठी रहीं
- Delhi BJP On AAP: बांसुरी स्वराज बोलीं- कैलाश गहलोत का करीबी था आरोपी, मंत्री के ओएसडी रहते नाबालिग से किया रेप
- Delhi Child Sexual Abuse Case: दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ रेप करने का आरोपी डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CM ने किया सस्पेंड