नई दिल्ली: दिल्ली की विजय विहार पुलिस ने महज 24 घंटे में एक सेंसेशनल ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान संदीप गुप्ता, राजीव गुप्ता, कौशल और विष्णु के रूप में हुई है. साथ ही पुलिस ने अपराध ने इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू के अनुसार, बीते दिनों विजय विहार थाना इलाके के अंतर्गत बुध विहार में पुलिस को एक शव बरामद हुआ था. जांच के दौरान मृतक की पहचान बुध विहार फेज 1 निवासी दीपू के रूप में हुई. शव की पीठ, हाथ और पैर में चोट के निशान थे. डीसीपी के मुताबिक, जांच के दौरान पाया कि मृतक नशे का आदि था. आखिरी रात भी दीपू अपने एक साथी के साथ श्याम कॉलोनी में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में चोरी के मकसद से गया था. उस समय उस गोदाम में राजीव गुप्ता, कौशल और विष्णु सो रहे थे.
ये भी पढ़ें : Big plane crashes in Nepal : नेपाल में बड़े विमान हादसे, 10 साल में 125 से अधिक मौतें
दीपू दीवारी के अंदर चला गया और उसका दूसरा साथी बाहर इंतजार करता रहा. इस दौरान एक फेरीवाला आया और मुख्य द्वार पर दस्तक दी. उसने दीपू को देखा और चोर-चोर चिल्लाना शुरू कर दिया. आवाज सुनते ही राजीव, कौशल और विष्णु जाग गए और मृतक दीपू को पकड़ लिया. दीपू ने कौशल का मोबाइल फोन चोरी करने की कोशिश की. इस पर तीनों ने दीपू की बुरी तरह पिटाई की. तभी सुदीप गुप्ता भी मौके पर आ गए. उन सभी ने फिर से दीपू की दोबारा से पिटाई कर दी जिससे उसकी की मौत हो गई. जांच के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों राजीव, कौशल, विष्णु और संदीप को गिरफ्तार कर लिया. चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस अब इन आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Bhalswa Dairy Murder Case: धार्मिक स्थल पर पत्थर फेंकने वाले का गला रेतकर बनाया था वीडियो