नई दिल्लीः देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच ऐसे कई चेहरे सामने आ रहे हैं, जो इस वैश्विक आपदा के समय उदहारण पेश कर रहे हैं. इस समय देश में कोई व्यक्ति भूखा ना सोए इसके लिए शासन-प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है.
वहीं कई सामाजिक संगठनों के लोग भी आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के जवान कुछ लोगों की मदद से जरूरतमंद व गरीब लोगों को खाना मुहैया करा रहे हैं.
बता दें कि ये लोग दिव्यांग हैं और देख नहीं सकते हैं. जिस वजह से इस लॉकडाउन में इन लोगों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है. वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा इन लोगों की मदद के लिए खाना मुहैया कराना काबिले तारीफ है.