नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम में 42 साल के दर्शन रणबहादुर की काम करने के दौरान मौत हो गई. मृतक केशवपुरम इलाके में बैंक्वेट हॉल के किचन में पिछले 3 सालों से काम कर रहा था. और मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था. केशवपुरम थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है.
दिल्ली के केशवपुरम थाना इलाके में वेडिंग ओपेरा नाम के बैंक्वेट हॉल में संदिग्ध परिस्थितियों में कर्मचारी की मौत से परिजनों में रोष बना हुआ है.
काम करते हुए बिगड़ गई तबीयत
अचानक काम करते हुए रणबहादुर की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे पहले नजदीक के महावीर अस्पताल और फिर लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
बैंक्वेट हॉल के लोगों पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का मानना है कि शनिवार को ही रणबहादुर ने अपने परिवार से बातचीत की थी. उसकी तबीयत बिल्कुल सही थी. रणबहादुर को कोई बीमारी भी नहीं थी.
ऐसे में बैंक्वेट हॉल में ही उसके साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसके चलते उसकी मौत हुई है. और अब बैंक्वेट हॉल के उच्च कर्मचारी पूरे मामले को दबाने में लगे हुए हैं.
परिवार की कमाई का एकलौता जरिया
रणबहादुर के 5 बच्चे हैं. घर में कमाने वाला वह अकेला था. अब रणबहादुर की मौत के बाद 5 बच्चे और पत्नी के कमाई का भी कोई जरिया नहीं रहा.
परिजन पुलिस से लगातार मांग कर रहे हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और उन्हें इंसाफ मिले. इन लोगों का रोष इस बात पर भी है कि हादसे के बाद से ही बैंक्वेट हॉल के मालिक और मैनेजर दोनों ही परिवार से बात तक करने के लिए सामने नहीं आए हैं.