नई दिल्लीः दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एक सामाजिक संस्था द्वारा बुराड़ी इलाके में झील के किनारे पौधारोपण किया गया. संस्था की ओर से यहां पर करीब ढाई सौ पौधे लगाए गए हैं, जिसमें बड़, पीपल, नीम और कई फलदार पौधे शामिल हैं. इससे झील की सुंदरता तो बढ़ेगी ही, साथ ही आसपास रहने वाले लोगों को फायदा भी मिलेगा और पर्यावरण भी शुद्ध होगा.
संस्था के पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों को भयावह संकट का सामना करना पड़ा है. ऑक्सीजन की कमी के चलते हजारों लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. संस्था पिछले एक साल से लगातार इलाके में पौधारोपण कर रही है, ताकि ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों को ना जूझना पड़े.
यह भी पढ़ेंः-वसंतकुंज: RWA और NGO ने किया पौधारोपण, दिल्ली को हरा-भरा बनाना संकल्प
लगातार जंगलों की कटाई के चलते इलाके में पेड़-पौधे नहीं है. सालों पहले घरों में पेड़ भी होते थे, जिससे छांव तो मिलती थी साथ ही ऑक्सीजन भी मिलती थी. अब सब कुछ पर्यावरण और लोगों की जरूरत के अनुसार उलट हो रहा है. जिसके चलते संस्था की ओर से बुराड़ी विधानसभा में झील किनारे पौधारोपण किया गया है.
अपने आसपास लगाएं पौधे
जरूरत है कि इस तरह के कार्यों के लिए और लोगों को अपनों का भविष्य संवारने के लिए आसपास पौधे लगाने चाहिए. ताकि किसी भी महामारी या जरूरत के समय ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों को अपनी जानना गंवानी पड़ी.