ETV Bharat / state

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम: दिल्ली में जोरशोर से चल रही है तैयारियां, निकाली गई शोभा यात्रा - Ram Mandir Akshat Kalash

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठान से पहले रामभक्तों में एक अलग ही जोश एवं उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. दिल्ली में भी इसकी तैयारियों को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज प्रेम नगर इलाके में शोभा यात्रा निकाली गई.

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 31, 2023, 9:17 PM IST

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

नई दिल्ली: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. दिल्ली में भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. जगह जगह शोभा यात्राएं निकाली जा रही है. इसी कड़ी में किराड़ी के प्रेम नगर में भी एक शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान बड़ी संख्या में रामभक्त नजर आए और जय श्रीराम के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.

दरअसल, एक जनवरी से पूजित अक्षत वितरण को लेकर अभियान शुरू होने जा रहा है, जो 15 जनवरी तक चलने वाला है. 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा. जिसके लिए पूरे देश में विशेष तैयारियां चल रही है. इसी कड़ी में प्रेम नगर में भी एक शोभायात्रा निकाली गई, जहाँ सभी लोग रामभक्ति में डूबे नजर आए.

रामभक्तों ने बताया कि इस शोभा यात्रा के माध्यम वो जनजागरण कर रहे है. उनका कहना है कि 500 वर्षों बाद ये जो सौभाग्यशाली दिन उनके जीवन में आने वाला है, उसके लिए पूजित अक्षत आए है. वो कल से यानी एक जनवरी से 15 जनवरी तक ये अक्षत लेकर घर घर जाएंगे और आने वाले 22 नवबंर को प्रेम नगर हर एक मंदिर अयोध्या होगा. इसके लिए विशेष पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन भी किए जाएंगे.

यात्रा में शामिल अन्य रामभक्तों ने कहा कि इतिहास एक फिर से दोहराया जाएगा, क्योंकि भगवान श्रीराम फिर दोबारा से 500 साल का बनवास काट कर अयोध्या वापस लौटेंगे. इस वक्त का अनुभव हम सभी को होने वाला है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रत्येक रामभक्त इस अभियान में शामिल होगा और आने वाली 22 जनवरी को एक बार पूरा देश राममय होकर दिवाली मनाएगा. साथ ही हर घर जगमगा उठेगा, क्योंकि सभी भगवान श्रीराम के आगमन को लेकर उत्सुक है.

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

नई दिल्ली: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. दिल्ली में भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. जगह जगह शोभा यात्राएं निकाली जा रही है. इसी कड़ी में किराड़ी के प्रेम नगर में भी एक शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान बड़ी संख्या में रामभक्त नजर आए और जय श्रीराम के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.

दरअसल, एक जनवरी से पूजित अक्षत वितरण को लेकर अभियान शुरू होने जा रहा है, जो 15 जनवरी तक चलने वाला है. 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा. जिसके लिए पूरे देश में विशेष तैयारियां चल रही है. इसी कड़ी में प्रेम नगर में भी एक शोभायात्रा निकाली गई, जहाँ सभी लोग रामभक्ति में डूबे नजर आए.

रामभक्तों ने बताया कि इस शोभा यात्रा के माध्यम वो जनजागरण कर रहे है. उनका कहना है कि 500 वर्षों बाद ये जो सौभाग्यशाली दिन उनके जीवन में आने वाला है, उसके लिए पूजित अक्षत आए है. वो कल से यानी एक जनवरी से 15 जनवरी तक ये अक्षत लेकर घर घर जाएंगे और आने वाले 22 नवबंर को प्रेम नगर हर एक मंदिर अयोध्या होगा. इसके लिए विशेष पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन भी किए जाएंगे.

यात्रा में शामिल अन्य रामभक्तों ने कहा कि इतिहास एक फिर से दोहराया जाएगा, क्योंकि भगवान श्रीराम फिर दोबारा से 500 साल का बनवास काट कर अयोध्या वापस लौटेंगे. इस वक्त का अनुभव हम सभी को होने वाला है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रत्येक रामभक्त इस अभियान में शामिल होगा और आने वाली 22 जनवरी को एक बार पूरा देश राममय होकर दिवाली मनाएगा. साथ ही हर घर जगमगा उठेगा, क्योंकि सभी भगवान श्रीराम के आगमन को लेकर उत्सुक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.