नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरीश चन्द्र अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित करने के बाद से ही अब यह अस्पताल सुर्खियों में भी बनता जा रहा है. लगातार अस्पताल के अंदर से मरीज अपने अनुभव को साझा कर रहे हैं. ताजा मामले में अस्पताल में भर्ती एक 72 साल के व्यक्ति ने अपनी 92 साल की बुजुर्ग मां के साथ अपने अनुभव साझा किए हैं.
72 साल के व्यक्ति ने अपनी मां के साथ अस्पताल के अनुभव को साझा करते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का बखान किया है. बुजुर्ग महिला और उसके बेटे ने बताया कि उन्हें इलाज के दौरान जो भी जरूरत महसूस हुई. अस्पताल प्रशासन ने हर सुविधा मुहैया कराई. साथ ही उन्हें खाने पीने को लेकर भी खास जरूरत महसूस हुई तो अस्पताल प्रशासन द्वारा वह भी पुरी की गई.
जारी रहे सुविधाएं
कुल मिलाकर सत्यवादी राजा हरीश चन्द्र अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल प्रशासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का बखान करते नहीं थक रहे हैं. ऐसे में अब यह देखना लाज़मी होगा कि अस्पताल प्रशासन द्वारा तमाम सुविधाएं आगे भी लगातार जारी रहे.