ETV Bharat / state

दिल्ली के मंगोलपुरी में सड़क धंसी सड़क, हुआ करीब दस फीट गहरा गड्ढा - मंगोलपुरी एस ब्लॉक

Road sunken in Mangolpuri Delhi: दिल्ली के मंगोलपुरी में शुक्रवार को सड़क धंस गई, जिससे वहां करीब दस फीट गहरा गड्ढा हो गया. इसके बाद पीडब्ल्यूडी अधिकारी व स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंचे.

दिल्ली के मंगोलपुरी में सड़क धंसी सड़क
दिल्ली के मंगोलपुरी में सड़क धंसी सड़क
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 22, 2023, 7:15 PM IST

मंगोलपुरी में सड़क सड़क धंसने से हुआ गड्ढा

नई दिल्ली: राजधानी में शुक्रवार को मंगोलपुरी इलाके में सड़क धंसने का मामला सामने आया. इससे सड़क में करीब आठ से दस फीट गहरा गड्ढा हो गया. सड़क की यह स्थिति देख स्थानीय लोगों ने तुरंत ही वहां रखे बेरिकेड्स की मदद से सड़क पर घेराबंदी कर आवाजाही रोकी और ट्रैफिक को डायवर्ट किया. इसके बाद लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलने के पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. वहीं स्थानीय पार्षद भी मौके पर पहुंचे. लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले ही इस सड़क का निर्माण कार्य किया गया था, लेकिन इतनी जल्द ही सड़क धंस गई. इसे लेकर लोगों ने प्रशासन पर भी सवाल खड़े करना शुरू कर दिया. इसके लिए लोगों ने इस सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार पर सड़क ठीक से न बनाने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में जल्द लागू होगा "सिंगल-जर्नी टिकट सिस्टम", दिल्ली के परिवहन मंत्री ने दी जानकारी

लोगों ने कहा कि प्रशासन से जल्द से जल्द, सड़क की ठीक तरीके से मरम्मत करे, ताकि कोई बड़ा सड़क हादसा न हो. बता दें कि यह काफी व्यस्त सड़क है, जो मंगोलपुरी एस ब्लॉक को वाई ब्लॉक से जोड़ती है. इस सड़क पर पूरे दिन वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. अगर लोगों ने सतर्कता न दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत रही की लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए इस सड़क पर आवाजाही रोक दी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने रिक्शे को मारी टक्कर, छह साल की बच्ची समेत दो घायल

मंगोलपुरी में सड़क सड़क धंसने से हुआ गड्ढा

नई दिल्ली: राजधानी में शुक्रवार को मंगोलपुरी इलाके में सड़क धंसने का मामला सामने आया. इससे सड़क में करीब आठ से दस फीट गहरा गड्ढा हो गया. सड़क की यह स्थिति देख स्थानीय लोगों ने तुरंत ही वहां रखे बेरिकेड्स की मदद से सड़क पर घेराबंदी कर आवाजाही रोकी और ट्रैफिक को डायवर्ट किया. इसके बाद लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलने के पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. वहीं स्थानीय पार्षद भी मौके पर पहुंचे. लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले ही इस सड़क का निर्माण कार्य किया गया था, लेकिन इतनी जल्द ही सड़क धंस गई. इसे लेकर लोगों ने प्रशासन पर भी सवाल खड़े करना शुरू कर दिया. इसके लिए लोगों ने इस सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार पर सड़क ठीक से न बनाने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में जल्द लागू होगा "सिंगल-जर्नी टिकट सिस्टम", दिल्ली के परिवहन मंत्री ने दी जानकारी

लोगों ने कहा कि प्रशासन से जल्द से जल्द, सड़क की ठीक तरीके से मरम्मत करे, ताकि कोई बड़ा सड़क हादसा न हो. बता दें कि यह काफी व्यस्त सड़क है, जो मंगोलपुरी एस ब्लॉक को वाई ब्लॉक से जोड़ती है. इस सड़क पर पूरे दिन वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. अगर लोगों ने सतर्कता न दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत रही की लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए इस सड़क पर आवाजाही रोक दी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने रिक्शे को मारी टक्कर, छह साल की बच्ची समेत दो घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.