ETV Bharat / state

'स्वच्छ भारत मिशन' की खुली पोल! शौचालय बना कूड़ाघर, जानिए...जनता की राय

author img

By

Published : Mar 21, 2019, 8:40 AM IST

Updated : Mar 21, 2019, 9:36 AM IST

बाहरी दिल्ली के खेद गांव में बना ये शौचालय आज कूड़ाघर में तब्दील हो गया है. एमसीडी के सफाई कर्मचारियों ने शौचालय के अंदर इतना कूड़ा डाल दिया है जिसकी वजह से यहां का मेन रास्ता बंद हो गया है और अंदर जाने का अब कोई रास्ता नहीं बचा.

'स्वच्छ भारत मिशन' की खुली पोल!

नई दिल्ली: दिल्ली के खेड़ा गांव में 2004 में बनाए गए शौचालय की स्थिति बद से बदतर हो गई है. लाखों रुपये की कीमत से बनाया गया येशौचालयएक कूड़ेदान के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

'स्वच्छ भारत मिशन' की खुली पोल!

बाहरी दिल्ली के खेद गांव में बना ये शौचालय आज कूड़ाघर में तब्दील हो गया है.एमसीडी के सफाई कर्मचारियों ने शौचालय के अंदर इतनाकूड़ा डाल दिया है जिसकी वजह से यहां का मेन रास्ताबंद हो गया है और अंदर जाने का अब कोई रास्ता नहीं बचा.

एक तरफ तो भारत सरकार देश को स्वच्छ बनाने के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर रही है. वहीं दिल्ली नगर निगम भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रही है.

स्वच्छ भारत अभियान फेल!

भारत सरकार ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए शौचालय बनाने पर ज्यादा जोर लगा रखा है लेकिन खेद गांव में बने इस शौचालय की स्थिति को देखकरपता चलता है कि, कहीं ना कहीं स्वच्छ भारत अभियान फेल होता नजर आ रहा है. इस कूड़े की वजह से यहां के लोग काफी परेशान है.

दुर्गंध ने किया परेशान

कूड़े के ढेर से उठने वाली दुर्गंध की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है और आसपास के बच्चे भी गंदगी के कारण बीमार हो रहे हैं. यहां तक कि इसमें एमसीडी वाले कूड़े में आग भी लगा देते हैं. जिससे गंदा और बदबूदार धुआं उठ जाता है. जिसकी वजह से लोगो का यहां से गुजरना और इसके आसपास रहना मुश्किल हो रहा है.

शौचालय बन गया कूड़ाघर
यदि शौचालय की बात करें तो जिस समय येशौचालय बनाया गया था उसके बाद से ही इसे कूड़ाघर बना दिया गया. आसपास फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर दूर खुले में खेतों में शौच के लिए जाते है. जिसकी वजह से इलाके में खुले में शौच करनाएक गंभीर समस्या बन गईहै, और स्थानीय निवासियों में इसके खिलाफ रोष भी है.

निगम पार्षद ने दिया आश्वासन
जब इस बारे में आप पार्टी की मेट्रो विहार वार्ड नम्बर 4 की स्थानीय निगम पार्षद अर्चना देवी से फोन पर बात की गईतो उनका कहना हैकि इस कूड़े को मैं खुद होली के बाद ही साफ करा दूंगी. कूड़ा बहुत ज्यादा है. येकैसे उठ पाएगा. येकूड़ा तो टनों में है लेकिन फिर भी मैं पूरी कोशिश करूंगी की जल्द से जल्द कूड़ा यहां से उठवाया जाए.

नई दिल्ली: दिल्ली के खेड़ा गांव में 2004 में बनाए गए शौचालय की स्थिति बद से बदतर हो गई है. लाखों रुपये की कीमत से बनाया गया येशौचालयएक कूड़ेदान के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

'स्वच्छ भारत मिशन' की खुली पोल!

बाहरी दिल्ली के खेद गांव में बना ये शौचालय आज कूड़ाघर में तब्दील हो गया है.एमसीडी के सफाई कर्मचारियों ने शौचालय के अंदर इतनाकूड़ा डाल दिया है जिसकी वजह से यहां का मेन रास्ताबंद हो गया है और अंदर जाने का अब कोई रास्ता नहीं बचा.

एक तरफ तो भारत सरकार देश को स्वच्छ बनाने के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर रही है. वहीं दिल्ली नगर निगम भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रही है.

स्वच्छ भारत अभियान फेल!

भारत सरकार ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए शौचालय बनाने पर ज्यादा जोर लगा रखा है लेकिन खेद गांव में बने इस शौचालय की स्थिति को देखकरपता चलता है कि, कहीं ना कहीं स्वच्छ भारत अभियान फेल होता नजर आ रहा है. इस कूड़े की वजह से यहां के लोग काफी परेशान है.

दुर्गंध ने किया परेशान

कूड़े के ढेर से उठने वाली दुर्गंध की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है और आसपास के बच्चे भी गंदगी के कारण बीमार हो रहे हैं. यहां तक कि इसमें एमसीडी वाले कूड़े में आग भी लगा देते हैं. जिससे गंदा और बदबूदार धुआं उठ जाता है. जिसकी वजह से लोगो का यहां से गुजरना और इसके आसपास रहना मुश्किल हो रहा है.

शौचालय बन गया कूड़ाघर
यदि शौचालय की बात करें तो जिस समय येशौचालय बनाया गया था उसके बाद से ही इसे कूड़ाघर बना दिया गया. आसपास फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर दूर खुले में खेतों में शौच के लिए जाते है. जिसकी वजह से इलाके में खुले में शौच करनाएक गंभीर समस्या बन गईहै, और स्थानीय निवासियों में इसके खिलाफ रोष भी है.

निगम पार्षद ने दिया आश्वासन
जब इस बारे में आप पार्टी की मेट्रो विहार वार्ड नम्बर 4 की स्थानीय निगम पार्षद अर्चना देवी से फोन पर बात की गईतो उनका कहना हैकि इस कूड़े को मैं खुद होली के बाद ही साफ करा दूंगी. कूड़ा बहुत ज्यादा है. येकैसे उठ पाएगा. येकूड़ा तो टनों में है लेकिन फिर भी मैं पूरी कोशिश करूंगी की जल्द से जल्द कूड़ा यहां से उठवाया जाए.

Northwest delhi...

लोकेशन- खेड़ा खुर्द गांव

Feed..FTP.. 18 mar. Kheda village story..

Story... दिल्ली के खेड़ा गांव में 2004 में बनाए गए शौचालय की स्थिति बद से बदतर हो गई है । लाखों रुपये की कीमत से बनाए गया यह शौचालय के इस्तेमाल में नहीं बल्कि एक कूड़ेदान के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है । स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां एमसीडी के सफाई कर्मचारी ही यहां पर खुद डाल रहे है । 

बाहरी दिल्ली के खेद गांव में बना ये शौचालय आज कूड़ाघर में तब्दील हो गया है । एमसीडी के सफाई कर्मचारियों ने शौचालय के अंदर इतना कूड़ा डाल दिया है जिसकी वजह से यहां का मेन रास्ता  बंद हो गया है और अंदर जाने का अब कोई रास्ता नहीं बचा । एक तरफ तो भारत सरकार देश को स्वच्छ बनाने के लिए करोड़ो रूपये खर्च कर रही है । वहीं दिल्ली नगर निगम भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रही है । बाहरी 
दिल्ली के खेड़ा गांव में करीब दस साल पहले बना शौचालय इसकी बानगी बन रहा है । 

बाईट... बाल किशन 

भारत सरकार ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए शौचालय बनाने पर ज्यादा जोर लगा रखा है ।  लेकिन खेद गांव में बने इस शौचालय की स्थिति को देखकर खुद ब खुद पता चलता है कि, कहीं ना कहीं स्वच्छ अभियान फेल होता नजर आ रहा है । इस कूड़े की वजह से यहां के लोग काफी परेशान है ।कूड़े के ढेर से उठने वाली दुर्गंध की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है और आसपास के बच्चे भी गंदगी के कारण बीमार हो रहे हैं । यहां तक कि इसमें एमसीडी वाले कूड़े में आग भी लगा देते हैं । जिससे गंदा और बदबूदर धुआं उठ जाता है । जिसकी वजह से लोगो का यहां से गुजरना ओर इसके आसपास रहना मुश्किल हो रहा है ।  

बाईट - धीरज मान

यदि शौचालय की बात करें तो जिस समय यह शौचालय बनाया गया था उसके बाद कुछ से ही इसे कूड़ाघर बना दिया गया । आसपास फैक्टरी के काम करने वाले मजदूर दूर खुले में खेतों में शौच के लिए जाते है । जिसकी वजह से इलाके में खुले में शौच करने एक गंभीर समस्या बन गयी है, और स्थानीय निवासियों में इसके खिलाफ रोष भी है ।  

जब इस बारे में आप पार्टी की मेट्रो विहार वार्ड नम्बर 4 की स्थानीय निगम पार्षद अर्चना देवी से फोन पर बात की गयी तो उनका कहना है कि इस कूड़े को मैं खुद होली के बाद ही साफ करा दूंगी । कूड़ा बहुत ज्यादा है यह कैसे उठ पायेगा यह कूड़ा तो टनों में है । लेकिन फिर भी मैं पूरी कौशिश करूंगी की जल्द से जल्द कूड़ा यहां से उठवाया जाए ।  

Amit Tyagi etv bharat

8588860035
Last Updated : Mar 21, 2019, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.