नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली की राजपार्क थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार (Rajpark police station arrested liquor smuggler) किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने हरियाणा में बेची जाने वाली अवैध शराब के 1,000 क्वार्टर और अपराध में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
दरअसल बाहरी जिले में संगठित अपराध और अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए, बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त द्वारा इन अपराधों में शामिल अपराधियों को ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पकड़ने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना पुलिस की टीम 2 नवंबर को रात करीब 11 बजे ए ब्लॉक में गश्त कर रही थी. इस दौरान उन्हें एक गुप्त सूचना मिली कि अवैध शराब ले जा रही सफेद रंग की कार उद्योग नगर की तरफ से आने वाली है. इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रोका.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में 'पुष्पा स्टाइल' में अवैध शराब की सप्लाई करने वाले दो गिरफ्तार
आरोपी की गाड़ी की तलाशी में पुलिस ने अवैध शराब के 1,000 क्वार्टर बरामद किए जिसे जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि परिवार में आय का कोई स्रोत न होने के चलते वह हरियाणा की शराब की दुकानों से शराब खरीदता था. इस शराब को वह दिल्ली में उच्च दरों पर बेचा करता था. जिले के डीसीपी ने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के रामपुरा निवासी आनंद के रूप में हुई है. राजपार्क थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप