नई दिल्ली: इस बार दिल्ली में बरसात लोगों के लिए आफत बन कर आई है. बरसात शुरू होने के साथ ही सरकारी सभी विभागों द्वारा किए गए सभी कामों और दावों की पोल खोलकर रख दी है. कहीं सड़क धंस रहे हैं, तो कहीं लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं तो कहीं कूड़े का अंबार लगा हुआ है. इस वक्त दिल्लीवासियों का जीना मुहाल हो गया है.
दिल्ली के रोहिणी स्थित डीसी चौक के पास सड़क जमीन में धंस गई. गनीमत बस ये रही कि इसमें किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ. हादसे के बाद से ही आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने इस हादसे के बाद लोगों का कहना है कि यह प्रशासन की लापरवाही के चलते सड़क धंस गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो यहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं. सड़क दिनभर चलती रहती है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. हालांकि सड़क धंसने के कारणों की अभी पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें: CBSE CTET : आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू, कंप्यूटर आधारित होगी परीक्षा
विकासपुरी इलाके में जगह-जगह कचरों के ढेर से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की शिकायतों के बाद भी इस पर अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया. राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों को भी इस वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को ले कर स्थानीय लोग और वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के लोगों ने सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें:CBSE CTET : आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू, कंप्यूटर आधारित होगी परीक्षा
वहीं दिल्ली के उत्तम नगर में गंदे पानी ने लोगों की समस्याएं बढ़ा दी हैं. तिलक नगर, सुभाष नगर और उत्तम नगर विधानसभा इलाके में गंदे पानी की सप्लाई से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है फ्री के इस पानी का बिल भी लगातार आ रहा. लोगों का आरोप है इस गंदे पानी की सप्लाई होने के कारण कई बार आरओ और मोटर तक खराब हो जाते हैं. लोगों का कहना है कि एजेंसी और सरकार जल्द से जल्द इस तरफ ध्यान दें नहीं तो उन्हें जल्द ही इसका परिणाम भुगतना होगा.