नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रावण के पुतले बनाने की तैयारियां पार्क में जोरों-शोरों पर हैं. एक रावण के पुतले की कीमत 5000 से 25000 तक है.
रावण का पुतला बनाने के लिए जगह ना मिलने पर एमसीडी से पर्ची कटाई जाती है. वहीं महंगाई को देखकर अब ऑर्डर के हिसाब से रावण बनाया जाता है, ताकि कोई दिक्कत ना हो. ज्यादातर रावण के पुतलों के ऑर्डर दिल्ली के बाहर के होते हैं. ऑर्डर के हिसाब से रावण को तैयार करने में 6 से 7 दिन लग जाता है.
कागज, बांस से बनाये जाते हैं रावण
दिल्ली में 22 साल से रावण का पुतला बनाने वाले एक कारीगर ने बताया कि रावण बनाने की तैयारी दशहरे से एक से डेढ़ महीने पहले से शुरू कर दी जाती है. बांस, कागज, साड़ियां, लोहे की तार से रावण के पुतले को बनाकर तैयार किया जाता है. फिर पेंट रंग आदि से उसकी सजावट की जाती है.