ETV Bharat / state

6-7 दिन में बनता है एक 'रावण', 5000 से 25000 तक होती है कीमत

दिल्ली में दशहरें की तैयारियां जोरों-शोरों पर है. बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के पार्क में रावण के पुतले बनाने की तैयारियां चल रही हैं.

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 12:46 PM IST

रावण दहन ETV BHARAT

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रावण के पुतले बनाने की तैयारियां पार्क में जोरों-शोरों पर हैं. एक रावण के पुतले की कीमत 5000 से 25000 तक है.

6-7 दिन में बनता है एक 'रावण',

रावण का पुतला बनाने के लिए जगह ना मिलने पर एमसीडी से पर्ची कटाई जाती है. वहीं महंगाई को देखकर अब ऑर्डर के हिसाब से रावण बनाया जाता है, ताकि कोई दिक्कत ना हो. ज्यादातर रावण के पुतलों के ऑर्डर दिल्ली के बाहर के होते हैं. ऑर्डर के हिसाब से रावण को तैयार करने में 6 से 7 दिन लग जाता है.

कागज, बांस से बनाये जाते हैं रावण
दिल्ली में 22 साल से रावण का पुतला बनाने वाले एक कारीगर ने बताया कि रावण बनाने की तैयारी दशहरे से एक से डेढ़ महीने पहले से शुरू कर दी जाती है. बांस, कागज, साड़ियां, लोहे की तार से रावण के पुतले को बनाकर तैयार किया जाता है. फिर पेंट रंग आदि से उसकी सजावट की जाती है.

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रावण के पुतले बनाने की तैयारियां पार्क में जोरों-शोरों पर हैं. एक रावण के पुतले की कीमत 5000 से 25000 तक है.

6-7 दिन में बनता है एक 'रावण',

रावण का पुतला बनाने के लिए जगह ना मिलने पर एमसीडी से पर्ची कटाई जाती है. वहीं महंगाई को देखकर अब ऑर्डर के हिसाब से रावण बनाया जाता है, ताकि कोई दिक्कत ना हो. ज्यादातर रावण के पुतलों के ऑर्डर दिल्ली के बाहर के होते हैं. ऑर्डर के हिसाब से रावण को तैयार करने में 6 से 7 दिन लग जाता है.

कागज, बांस से बनाये जाते हैं रावण
दिल्ली में 22 साल से रावण का पुतला बनाने वाले एक कारीगर ने बताया कि रावण बनाने की तैयारी दशहरे से एक से डेढ़ महीने पहले से शुरू कर दी जाती है. बांस, कागज, साड़ियां, लोहे की तार से रावण के पुतले को बनाकर तैयार किया जाता है. फिर पेंट रंग आदि से उसकी सजावट की जाती है.

Intro:बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रावण बनाने की तैयारियां पार्क में जोर शोर पर है एक रावण के कीमत 5000 से 25000 तक है




Body:रावण बनाने के लिए जगह ना मिलने पर एमसीडी से पर्ची कटाई जाती है वहीं महंगाई को देखकर अब ऑर्डर के हिसाब से रावण बनाया जाता है ताकि कोई दिक्कत ना हो ज्यादातर रावण का ऑर्डर दिल्ली के बाहर के होते हैं ऑर्डर के हिसाब से रावण को तैयार करने में 6 से 7 दिन लग जाता है
Conclusion:दिल्ली में 22 साल से रावण का पुतला बनाने वाले एक कारीगर ने बताया कि रावण बनाने की तैयारी दशहरे से एक से डेढ़ महीने पहले से शुरू कर दी जाती है रावण बनाने के लिए बॉस, कागज, साड़ियां, रसिया , लोहे की तार रावण को बनाकर तैयार किया जाता है फिर पेंट रंग आदि से उसके सजावटी की जाती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.