नई दिल्लीः किराड़ी विधानसभा के प्रेम नगर एक्सटेंशन स्थित पार्क में बारिश के बाद जलभराव हो गया है. इस वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पार्क में पानी भरे होने के कारण साफ-सफाई भी नहीं हो पाई है. वहीं संबंधित विभाग और स्थानीय नेता भी आंख मूंदे हुए हैं. बता दें कि पूर्व सांसद उदित राज के द्वारा इस पार्क का निर्माण किया गया था, जो अभी बदहाल स्थिति में है.
87 लाख हुए थे खर्च
स्थानीय निवासी सीपी गौतम ने बताया कि एक करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से इस पार्क का निर्माण कराया गया था, जो अब किसी काम का नहीं रहा है. उन्होंने बताया कि अब यहां सिर्फ नशेड़ी ही आते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय नेताओं की लापरवाही के कारण पार्क की स्थिति खराब हो गई है.
पीसी गौतम ने आरोप लगाया कि पार्षद उर्मिला चौधरी सीधे मुंह बात नहीं करती. जब भी उनसे क्षेत्र की साफ-सफाई की बात करते हैं, तो उल्टा बोल कर भगा देती हैं. उन्होंने कहा कि जब गार्ड रखवाने की बात करते हैं, तो पैसे की बात कह कर चुप करा दिया जाता है.