नई दिल्लीः उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के वहीं, रोहिणी जिला की प्रशांत विहार पुलिस की पेट्रोलिंग स्टाफ ने 'ऑपरेशन पराक्रम' के तहत दो शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने की चेन, एक पर्स और 1540 रुपये बरामद किए गए. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान ओम प्रकाश और विनोद के रूप में हुई है.
दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नैचिंग, चोरी और ऑटो लिफ्टिंग की घटनाओं को रोकने और उन पर अंकुश लगाने के लिए रोहिणी जिले में ऑपरेशन 'पराक्रम' के तहत एक अभियान चलाया गया है. इसी अभियान के तहत बीते 11 जुलाई को शाम करीब 7 बजे रोहिणी सेक्टर-14 में गश्त कर रहे हेड कांस्टेबल प्रकाश और रोहताश ने शिकायतकर्ता की एक कॉल सुनी. पुलिस टीम ने तुरंत शिकायतकर्ता को जवाब दिया, जिसने दो व्यक्तियों की ओर इशारा किया जो उसके घर से चोरी करने के बाद भागने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस टीम ने तुरंत संदिग्धों का पीछा किया और दोनों चोरों को पकड़ लिया.
एक शातिर लुटेरा गिरफ्तारः वहीं, अमन विहार पुलिस की पेट्रोलिंग स्टाफ ने चेकिंग के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान अमन विहार निवासी कृष्ण के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छीना हुआ एक मोबाइल फोन, एक बटन वाला चाकू और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है.
डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि क्षेत्र में ऑपरेशन पराक्रम के तहत स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है. इसी कड़ी में अमन विहार एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम को पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात किया गया. बीते 11 जुलाई को अमन विहार के स्टाफ ने सुखी नहर रोड के पास मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति को जांच के लिए रोका. पुलिस टीम को देखकर उसने भागने की कोशिश की लेकिन सतर्क पुलिस स्टाफ ने तुरंत उसे पकड़ लिया. मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. मोटरसाइकिल के विवरण जांच करने पर प्रेमनगर थाना क्षेत्र से चोरी की पाई. इस दौरान उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक बटन वाला चाकू और एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान कृष्ण के रूप में हुई.
ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, बीटेक छात्र सहित दो गिरफ्तार